ETV Bharat / state

धौलपुर: बच्चों के खेल में आग बबूला हुए दो परिवार, महिला ने बाप-बेटे को लट्ठ से पीटा - Dholpur News

धौलपुर के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में बच्चों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में एक महिला ने पहले तो लाठी से पिता और पुत्री की जमकर मारपीट कर दी.

मारपीट और छेड़छाड़  dholpur news  fight in children game  धौलपुर न्यूज  क्राइम इन धौलपुर  मारपीट  Beating  Dholpur News  crime in dholpur
मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:37 PM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में बच्चों के आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में एक महिला ने पहले तो लाठी से पिता और पुत्री की जमकर मारपीट कर दी. घायल पिता और पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में घायल हुए एक पक्ष ने पुलिस थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है तो आरोपी महिला ने भी पुलिस थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जबकि झगड़े की पूरी वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज

दरअसल, मामला यूं है कि शहर के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में रामनारायण शास्त्री पुत्र सूआराम का मकान है. उनके घर के सामने बच्चे बॉल खेल रहे थे. इस पर उन्होंने दूसरी जगह खेलने की बात कही. क्योंकि बच्चों की बॉल से उनके घर का शीशा पहले भी टूट चुका है. इसे लेकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला से कहासुनी हो गई, जिस पर महिला लठ्ठ लेकर आई और उन्होंने रामायण शास्त्री और उनकी 9 वर्षीय बेटी धारा पर एक के बाद एक लाठी से लगातार कई वार किए.

यह भी पढ़ें: महिला से सोने की चेन और कानों के कुंडल लूटे, ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को दबोचा

इससे पिता-पुत्री दोनों घायल हो गए, पुत्री के सिर में ज्यादा चोट आई है. जो अस्पताल में भर्ती हैं, आरोपी महिला द्वारा लाठियों से कई बार करने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायल पिता पुत्री का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में बच्चों के आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में एक महिला ने पहले तो लाठी से पिता और पुत्री की जमकर मारपीट कर दी. घायल पिता और पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में घायल हुए एक पक्ष ने पुलिस थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है तो आरोपी महिला ने भी पुलिस थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जबकि झगड़े की पूरी वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज

दरअसल, मामला यूं है कि शहर के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में रामनारायण शास्त्री पुत्र सूआराम का मकान है. उनके घर के सामने बच्चे बॉल खेल रहे थे. इस पर उन्होंने दूसरी जगह खेलने की बात कही. क्योंकि बच्चों की बॉल से उनके घर का शीशा पहले भी टूट चुका है. इसे लेकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला से कहासुनी हो गई, जिस पर महिला लठ्ठ लेकर आई और उन्होंने रामायण शास्त्री और उनकी 9 वर्षीय बेटी धारा पर एक के बाद एक लाठी से लगातार कई वार किए.

यह भी पढ़ें: महिला से सोने की चेन और कानों के कुंडल लूटे, ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को दबोचा

इससे पिता-पुत्री दोनों घायल हो गए, पुत्री के सिर में ज्यादा चोट आई है. जो अस्पताल में भर्ती हैं, आरोपी महिला द्वारा लाठियों से कई बार करने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायल पिता पुत्री का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.