धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के भैसेना गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों की संग्राम हो गया. देखते ही देखते बात विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा से जंग शुरू हो (Fight between two parties over land dispute) गई. घटना में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जिला अस्पताल पहुंचे एक पक्ष के घायल सामन्ता पुत्र रामसिंह लोधा ने बताया कि रमेश ने एक सरकारी जमीन पर कब्जा कर रख था. शुक्रवार को मस्टरोल पर काम कर रहे लोगों पर रमेश के परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. जिससे सामन्ता पुत्र राम सिंह लोधा,माया और उत्तम गंभीर घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के रमेश पुत्र मुन्ना,संजय पुत्र रमेश और लक्ष्मी पत्नी रमेश गंभीर घायल हो गए हैं. संजय ने बताया कि सामंता पक्ष के लोगों ने मेरे परिवार पर हमला कर मेरी मां,पिताजी और मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.