धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव रजौरा खुर्द में गुरुवार को नाई और गौड़ परिवार (Fight over old dispute in Dholpur) के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और सरिए चले, जिसमें 2 महिलाओं सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं तीन की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि नाई परिवार के नीरज पुत्र ठाकुरदास दो माह पूर्व हिंडौन सिटी थाना इलाके की रहने वाली गौड़ परिवार की युवती को भगा ले गया था. इसको लेकर गौड़ परिवार की तरफ से मामला हिंडौन सिटी थाने में दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद भी कर लिया. लेकिन इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनातनी चली आ रही थी. इसी क्रम में गुरुवार को दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए.
पढ़ें. Firing In Bikaner: बीकानेर में भिड़े दो पक्ष, आमने सामने की फायरिंग में दो युवक घायल
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडों से हमला किया गया. इस दौरान एक पक्ष के अमन पुत्र नरेश, नरेश पुत्र ठाकुर दास, दीवान सिंह पुत्र गोटे राम, मीणा पत्नी नीरज, सुनीता पत्नी नरेश कुमार वहीं दूसरे पक्ष के देवा, जितेंद्र व रवि गौड़ पुत्रगण गंभीर सिंह गौड़ निवासी राजौरा खुर्द घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. वहीं 3 घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है.