ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाईटेंशन लाइन का तार - डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप

धौलपुर के सुंदरपुर गांव में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई.

Farmer electrocuted to death in Dholpur due to high tension line
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाईटेंशन लाइन का तार
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:49 PM IST

धौलपुर. सुंदरपुर गांव में शनिवार को 50 साल के किसान की खेत में पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. जिला अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी को रखवा दिया है. परिजन डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय प्रमोद शर्मा पुत्र मनीराम शर्मा निवासी सुंदरपुर शनिवार को खेतों पर काम करने जा रहा था. खेत की झाड़ियों में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. किसान को हाईटेंशन लाइन का तार दिखाई नहीं दिया और उसने तार पर पैर रख दिया. करंट की चपेट में आने से पल भर में किसान की मौके पर ही चीख पुकार निकल गई. खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना से परिजनों को अवगत कराया. गंभीर झुलसी अवस्था में किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंः टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को दी गई. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने किसान की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी बिधाराम ने बताया करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. परिजनों ने रिपोर्ट पेश कर दी है. मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया जाएगा.

पढ़ेंः Accident due to Electrocution : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

डिस्कॉम के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोशः किसान प्रमोद शर्मा की मौत हो जाने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. सुंदरपुर गांव के ग्रामीण डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जर्जर एवं अवधिपार हाईटेंशन के तार फॉल्ट होकर कभी भी गिर पड़ते हैं. इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है विद्युत निगम की लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ है. परिजन विद्युत निगम एवं प्रशासन से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

धौलपुर. सुंदरपुर गांव में शनिवार को 50 साल के किसान की खेत में पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. जिला अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी को रखवा दिया है. परिजन डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय प्रमोद शर्मा पुत्र मनीराम शर्मा निवासी सुंदरपुर शनिवार को खेतों पर काम करने जा रहा था. खेत की झाड़ियों में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. किसान को हाईटेंशन लाइन का तार दिखाई नहीं दिया और उसने तार पर पैर रख दिया. करंट की चपेट में आने से पल भर में किसान की मौके पर ही चीख पुकार निकल गई. खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना से परिजनों को अवगत कराया. गंभीर झुलसी अवस्था में किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ेंः टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय दिहोली थाना पुलिस को दी गई. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने किसान की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी बिधाराम ने बताया करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. परिजनों ने रिपोर्ट पेश कर दी है. मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया जाएगा.

पढ़ेंः Accident due to Electrocution : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

डिस्कॉम के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोशः किसान प्रमोद शर्मा की मौत हो जाने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. सुंदरपुर गांव के ग्रामीण डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जर्जर एवं अवधिपार हाईटेंशन के तार फॉल्ट होकर कभी भी गिर पड़ते हैं. इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है विद्युत निगम की लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ है. परिजन विद्युत निगम एवं प्रशासन से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.