धौलपुर. जिले में काेराेना महामारी के कहर ने लाेगाें की जीवन की रफ्तार पर पूरी तर से ब्रेक लगा दिया है. लाॅकडाउन की वजह से व्यापारियों से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक हर तबका परेशान है. ऐसा ही एक नजारा धौलपुर में देखने को मिला, जहां देश-प्रदेश के मशहूर जादूगर आरजे सम्राट जादूगरी छोड़ सब्जी का ठैला लगा कर सब्जियां बेचने को मजबूर हो गए हैं.
जादूगर आरजे सम्राट ने बताया कि, अप्रैल और मई में ही मेले और दूसरी जगहों पर चार शाे की बुकिंग थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारे शो रद्द हो गए. ऐसे में जब परिवार का पेट पालने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझा तो, सब्जी का ठेल लगाकर सब्जियां बेचना शुरू कर दिया.
बता दें कि, धौलपुर शहर की जवाहर काॅलाेनी निवासी जादूगर आरजे सम्राट ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सैकड़ों शाे कर चुके हैं. जादूगर आरजे सम्राट के शाे में 15 व्यक्ति का स्टाॅफ भी है. जादूगर आरजे सम्राट ने जीवन में पहली बार जादू के अलावा दूसरा काम किया है.