ETV Bharat / state

धौलपुरः मशहूर जादूगर आरजे सम्राट लॉकडाउन में बेच रहे सब्जियां

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन से देश का हर व्यक्ति प्रभावित है. ऐसा ही एक नजारा धौलपुर में देखने को मिला, जहां देश-प्रदेश के मशहूर जादूगर आरजे सम्राट जादूगरी छोड़ सब्जी का ठैला लगा कर सब्जियां बेचने को मजबूर हो गए हैं.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर में कोरोना का असर, dholpur news, effect of corona in dholpur
जादूगरी छोड़ सब्जियां बेच रहे हैं जादूगर आरके सम्राट
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:13 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:31 PM IST

धौलपुर. जिले में काेराेना महामारी के कहर ने लाेगाें की जीवन की रफ्तार पर पूरी तर से ब्रेक लगा दिया है. लाॅकडाउन की वजह से व्यापारियों से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक हर तबका परेशान है. ऐसा ही एक नजारा धौलपुर में देखने को मिला, जहां देश-प्रदेश के मशहूर जादूगर आरजे सम्राट जादूगरी छोड़ सब्जी का ठैला लगा कर सब्जियां बेचने को मजबूर हो गए हैं.

जादूगर आरजे सम्राट ने बताया कि, अप्रैल और मई में ही मेले और दूसरी जगहों पर चार शाे की बुकिंग थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारे शो रद्द हो गए. ऐसे में जब परिवार का पेट पालने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझा तो, सब्जी का ठेल लगाकर सब्जियां बेचना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः जयपुर: जमवारामगढ़ में कोरोना संक्रमित वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

बता दें कि, धौलपुर शहर की जवाहर काॅलाेनी निवासी जादूगर आरजे सम्राट ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सैकड़ों शाे कर चुके हैं. जादूगर आरजे सम्राट के शाे में 15 व्यक्ति का स्टाॅफ भी है. जादूगर आरजे सम्राट ने जीवन में पहली बार जादू के अलावा दूसरा काम किया है.

धौलपुर. जिले में काेराेना महामारी के कहर ने लाेगाें की जीवन की रफ्तार पर पूरी तर से ब्रेक लगा दिया है. लाॅकडाउन की वजह से व्यापारियों से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक हर तबका परेशान है. ऐसा ही एक नजारा धौलपुर में देखने को मिला, जहां देश-प्रदेश के मशहूर जादूगर आरजे सम्राट जादूगरी छोड़ सब्जी का ठैला लगा कर सब्जियां बेचने को मजबूर हो गए हैं.

जादूगर आरजे सम्राट ने बताया कि, अप्रैल और मई में ही मेले और दूसरी जगहों पर चार शाे की बुकिंग थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारे शो रद्द हो गए. ऐसे में जब परिवार का पेट पालने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझा तो, सब्जी का ठेल लगाकर सब्जियां बेचना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः जयपुर: जमवारामगढ़ में कोरोना संक्रमित वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

बता दें कि, धौलपुर शहर की जवाहर काॅलाेनी निवासी जादूगर आरजे सम्राट ने अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सैकड़ों शाे कर चुके हैं. जादूगर आरजे सम्राट के शाे में 15 व्यक्ति का स्टाॅफ भी है. जादूगर आरजे सम्राट ने जीवन में पहली बार जादू के अलावा दूसरा काम किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.