धौलपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर बाड़ी उपखंड क्षेत्र में सरपंच, वार्ड पंच और उप सरपंच के चुनावों को संपन्न कराया गया. वहीं, नगला दूल्हे खां में एक वार्ड पंच ने उप सरपंच पद के मतदान में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को उप तहसील कंचनपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां में उप सरपंच पद के हुए चुनावों में एक वार्ड पंच के फर्जी हुए मतदान का मामला सामने आ रहा है. जिसमें वार्ड पंच नीरज ने पोलिंग बूथ पर तैनात आरओ राजकुमार ओझा पर ढाई लाख रुपए लेकर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगया है. नीरज ने गांव अफजलपुर निवासी मधुरलता ठाकुर को उप सरपंच बनाने का आरोप लगाते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बाड़ी राधेश्याम मीणा से शिकायत की हैं. साथ ही गांव के ग्रामीणों ने वार्ड पंच के साथ मिलकर उप सरपंच पद पर चुनी गई मधुरलता ठाकुर का विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: पंचायत चुनाव में पुरुषों से आगे महिला शक्ति, 34 में से 20 पंचायतों में बनीं महिला सरपंच
नगला दूल्हे खां के ग्रामीणों के साथ वार्ड पंच नीरज की शिकायत पर मौके पर बाड़ी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा पहुंचे. जिन्होंने मामले की जानकारी लेकर धौलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को अवगत कराया. जिसके बाद निर्देशों की पालना में उपस्थित वार्ड पंचों के बयान दर्ज किए गए हैं और साथ ही अनुपस्थित वार्ड पंचों को नोटिस भेजकर बुलाया है. बाड़ी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि चुनाव संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और चुनाव आयोग द्वारा जो भी निर्देश आगे दिए जाएंगे, उसी हिसाब से आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें. अजमेर : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि में घोटाला...1.82 करोड़ का हुआ घपला
वहीं, फर्जी मतदान होने की शिकायत कर रहे वार्ड पंच नीरज ने बताया कि 19 सितंबर 2020 को प्रवेन्द्र पुत्र बनवारी लाल ठाकुर निवासी अब्दुलपुर ने वार्ड पंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कराया था. जिस पर उसे वार्ड पंच चुन लिया था लेकिन ना तो उसने सरपंची के चुनावों में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग किया है और ना ही उसने उपसरपंच पद के मंगलवार को संपन्न हुए चुनावों में भाग लिया है.
उसके नाम से फर्जी मतदान कराने के लिए पोलिंग बूथ पर तैनात आरओ राजकुमार ओझा ने दूसरे पक्ष के लोगों से उसके सामने ढाई लाख रुपए लेकर फर्जी मतदान कराया है. जिसके चलते उपसरपंच पद पर मधुरलता पत्नी बलवीर ठाकुर निवासी गांव अफजलपुर को 6 मत पड़े और नीतू पत्नी सुधीर जाटव निवासी गांव नगला दूल्हे खां को 5 मत पड़े. नीरज का आरोप है कि पोलिंग बूथ पर तैनात आरओ राजकुमार ओझा ने उपसरपंच पद पर मधुरलता ठाकुर को विजयी घोषित कर दिया.