ETV Bharat / state

Udaipur Murder Case: पूर्व विधायक अब्दुल सगीर बोले- घटना ने इस्लाम के नाम को किया शर्मसार - Ex MLA abdul sagir Take

टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के विरोध में धौलपुर के पूर्व विधायक और पूर्व वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान ने एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बर्बर हत्या की मुखालफत की है. कहा है कि ये इस्लाम को शर्मसार कर देने वाली घटना है.

Dholpur Mla viral Video
Dholpur Mla viral Video
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 12:44 PM IST

धौलपुर: 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आक्रोश और ग़ुस्सा देखा जा रहा है. जघन्य अपराध की देश के कोने कोने में भर्त्सना की जा रही है. इस बीच इस घटना को लेकर धौलपुर के पूर्व विधायक और पूर्व वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान ने वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने इस घटना का विरोध किरते हुए कहा कि, यह इस्लाम को शर्मसार कर देने (Dholpur Mla viral Video ) वाली घटना है.

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान के मुताबिक मानवता और इस्लाम के विरुद्ध यह कांड किया गया. घटना की क्रूरता ने सभी को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जगह श्मशान एवं कब्रिस्तान में है. अब्दुल सगीर ने दावा किया कि आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें. Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिन्दू समाज का सामूहिक प्रदर्शन आज, संत समाज करेगा नेतृत्व...हनुमान चालीसा का होगा पाठ

अब्दुल सगीर ने मांग की कि इन आतंकियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि चंद दिनों में ही फांसी की सजा सुनाई जा सके. विधायक ने कहा इससे कम सजा हिंदुस्तान के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने मुस्लिम समाज से भी अपील की. बोले- यह घटना समाज को कलंकित करती है. मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि हिंदुओं के साथ कंधे से कंधा (abdul sageer khan video on Kanhaiyalal murder case ) मिलाकर इस घटना के विरोध प्रदर्शन में साथ दें.अगर किसी बंद का आह्वान किया गया है तो समर्थन में वो भी अपनी दुकान बंद रखें. इस घटना से आहत पूर्व विधायक ने कहा आतंकवाद के खिलाफ हिंदू और मुस्लिम को साथ मिलकर लड़ना होगा. मुजरिमों ने मुसलमान समाज को इस्लाम के नाम पर कलंकित किया है, हिंदुस्तान की सभी तब्लीकों और जमातों ने इस घटना की निंदा की है.

धौलपुर: 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आक्रोश और ग़ुस्सा देखा जा रहा है. जघन्य अपराध की देश के कोने कोने में भर्त्सना की जा रही है. इस बीच इस घटना को लेकर धौलपुर के पूर्व विधायक और पूर्व वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान ने वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने इस घटना का विरोध किरते हुए कहा कि, यह इस्लाम को शर्मसार कर देने (Dholpur Mla viral Video ) वाली घटना है.

वायरल वीडियो में पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान के मुताबिक मानवता और इस्लाम के विरुद्ध यह कांड किया गया. घटना की क्रूरता ने सभी को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जगह श्मशान एवं कब्रिस्तान में है. अब्दुल सगीर ने दावा किया कि आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें. Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिन्दू समाज का सामूहिक प्रदर्शन आज, संत समाज करेगा नेतृत्व...हनुमान चालीसा का होगा पाठ

अब्दुल सगीर ने मांग की कि इन आतंकियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि चंद दिनों में ही फांसी की सजा सुनाई जा सके. विधायक ने कहा इससे कम सजा हिंदुस्तान के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने मुस्लिम समाज से भी अपील की. बोले- यह घटना समाज को कलंकित करती है. मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि हिंदुओं के साथ कंधे से कंधा (abdul sageer khan video on Kanhaiyalal murder case ) मिलाकर इस घटना के विरोध प्रदर्शन में साथ दें.अगर किसी बंद का आह्वान किया गया है तो समर्थन में वो भी अपनी दुकान बंद रखें. इस घटना से आहत पूर्व विधायक ने कहा आतंकवाद के खिलाफ हिंदू और मुस्लिम को साथ मिलकर लड़ना होगा. मुजरिमों ने मुसलमान समाज को इस्लाम के नाम पर कलंकित किया है, हिंदुस्तान की सभी तब्लीकों और जमातों ने इस घटना की निंदा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.