धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में किराए के मकान में परिवहन विभाग के 38 वर्षीय कर्मचारी की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
दुर्घटना स्थल पर कॉलोनी वासियों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना कॉलोनी वासियों ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
इसके बाद शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि शनिवार दोपहर को परिवहन विभाग कार्यालय से युवक अपने किराए के मकान पर आ गया था. आराम करने के लिए युवक ने जैसे ही कूलर को स्टार्ट किया तो करंट की चपेट में आ गया.
पढ़ें: बाड़मेर के 6 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
कूलर से लगे करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मकान मालिक एवं कॉलोनी वासियों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. मकान मालिक ने घटना से मृतक युवक के परिजनों को अवगत कराया. वहीं पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.