ETV Bharat / state

धौलपुर : विद्युत निगम का सरकारी दफ्तरों पर 1 अरब 93 करोड़ का कर्ज, वसूलने में छूट रहा पसीना - dholpur latest news

धौलपुर में विद्युत निगम ने बकाया बिजली बिल को जमा कराने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया है. आपको जानकर यह हैरानी होगी सबसे ज्यादा बकाया राशि सरकारी दफ्तरों की है. सरकारी दफ्तरों की करीब 1 अरब 93 करोड़ की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. पेश है ईटीवी भारत की धौलपुर से यह स्पेशल रिपोर्ट...

electricity bill, धौलपुर विद्युत निगम, धौलपुर ताजा हिंदी खबर, dholpur news
सरकारी दफ्तरों पर 1 अरब 93 करोड़ का कर्ज बकाया
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:58 PM IST

धौलपुर. धौलपुर विद्युत निगम ने इन दिनोंं सरकारी दफ्तरों और उपभोक्ताओं पर चल रही बकाया राशि को लेकर के अभियान चलाया है. जिसके तहत निगम डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर राशि हासिल कर रहा है, लेकिन राशि 1 अरब 93 करोड़ से अधिक होने पर निगम के अधिकारियों को वसूलने में पसीने छूट रहे हैं. हैरत की बात यह है कि सबसे अधिक राशि के डिफॉल्टर सरकारी दफ्तर पाए गए हैं.

सरकारी दफ्तरों पर 1 अरब 93 करोड़ का कर्ज बकाया

राशि वसूलने निगम ने शुरू की कवायद...

दरअसल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर निगम राशि वसूल कर रहा है और राशि का भुगतान नहीं करने पर ट्रांसफार्मर उतार कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं. साथ ही राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं, लेकिन जिले के सरकारी विभाग भी निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे है. जिसे लेकर विद्युत निगम ने नोटिस जारी कर सरकारी दफ्तरों के विद्युत कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- टिड्डियों से निपटने के लिए 2 दिन बाद एयरफोर्स के साथ मीटिंग : गजेंद्र सिंह शेखावत

विद्युत निगम ने जिले के घरेलू उपभोक्ता, एनडीएस उपभोक्ता, कृषि कनेक्शन, औधोगिक सहित 27 विभागों से बिजली का बिल वसूलने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया हैं. निगम के मुताबिक 15 दिन में अगर यह पैसे जमा नहीं कराएंगे, तो इनके कनेक्शन काटे जाएंगे.

इन विभागों की बाकाया है राशि...

सरकारी विभाग पीएचईडी विभाग पर दो करोड़ रूपए, पब्लिक स्ट्रीट कनेक्शन पर 2 करोड़ 88 लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 61 लाख 67 हजार, शिक्षा विभाग पर 30 लाख 30 हजार, जनता जल योजना पर 68 लाख 78 हजार, पुलिस विभाग पर 13 लाख, जिला प्रशासन पर 16 लाख 21 हजार सहित अन्य विभागों पर दस करोड़ रूपए बकाया राशि चल रही हैं.

साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं पर 138.76 करोड़, एनडीएस उपभोक्ताओं पर 10.31 करोड़, कृषि कनेक्शनों पर 16.48 करोड़ और औधोगिक पर 14 करोड़ सहित अन्य कटे हुए कनेक्शनों पर कुल राशि एक अरब 83 करोड़ रूपये बकाया है. साथ ही सरकारी दफ्तर की बकाया राशि को जोड़ कर कुल राशि एक अरब 93 करोड़ बकाया हो जाती हैं. यह राशि सरकारी महकमों पर लम्बे समय से बकाया चली आ रही है.

यह भी पढे़ं- करौली : रियासतकालीन शिवरात्रि पशु मेला, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

विद्युत निगम की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. निगम नोटिस जारी कर धड़ाधड़ उनके विद्युत कनेक्शन काट कर रहा है. डिस्कॉम ने सरकारी दफ्तरों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि, अब सरकारी दफ्तर कब तक निगम की राशि को जमा करा पाते हैं.

धौलपुर. धौलपुर विद्युत निगम ने इन दिनोंं सरकारी दफ्तरों और उपभोक्ताओं पर चल रही बकाया राशि को लेकर के अभियान चलाया है. जिसके तहत निगम डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर राशि हासिल कर रहा है, लेकिन राशि 1 अरब 93 करोड़ से अधिक होने पर निगम के अधिकारियों को वसूलने में पसीने छूट रहे हैं. हैरत की बात यह है कि सबसे अधिक राशि के डिफॉल्टर सरकारी दफ्तर पाए गए हैं.

सरकारी दफ्तरों पर 1 अरब 93 करोड़ का कर्ज बकाया

राशि वसूलने निगम ने शुरू की कवायद...

दरअसल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर निगम राशि वसूल कर रहा है और राशि का भुगतान नहीं करने पर ट्रांसफार्मर उतार कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं. साथ ही राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं, लेकिन जिले के सरकारी विभाग भी निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे है. जिसे लेकर विद्युत निगम ने नोटिस जारी कर सरकारी दफ्तरों के विद्युत कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- टिड्डियों से निपटने के लिए 2 दिन बाद एयरफोर्स के साथ मीटिंग : गजेंद्र सिंह शेखावत

विद्युत निगम ने जिले के घरेलू उपभोक्ता, एनडीएस उपभोक्ता, कृषि कनेक्शन, औधोगिक सहित 27 विभागों से बिजली का बिल वसूलने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया हैं. निगम के मुताबिक 15 दिन में अगर यह पैसे जमा नहीं कराएंगे, तो इनके कनेक्शन काटे जाएंगे.

इन विभागों की बाकाया है राशि...

सरकारी विभाग पीएचईडी विभाग पर दो करोड़ रूपए, पब्लिक स्ट्रीट कनेक्शन पर 2 करोड़ 88 लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 61 लाख 67 हजार, शिक्षा विभाग पर 30 लाख 30 हजार, जनता जल योजना पर 68 लाख 78 हजार, पुलिस विभाग पर 13 लाख, जिला प्रशासन पर 16 लाख 21 हजार सहित अन्य विभागों पर दस करोड़ रूपए बकाया राशि चल रही हैं.

साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं पर 138.76 करोड़, एनडीएस उपभोक्ताओं पर 10.31 करोड़, कृषि कनेक्शनों पर 16.48 करोड़ और औधोगिक पर 14 करोड़ सहित अन्य कटे हुए कनेक्शनों पर कुल राशि एक अरब 83 करोड़ रूपये बकाया है. साथ ही सरकारी दफ्तर की बकाया राशि को जोड़ कर कुल राशि एक अरब 93 करोड़ बकाया हो जाती हैं. यह राशि सरकारी महकमों पर लम्बे समय से बकाया चली आ रही है.

यह भी पढे़ं- करौली : रियासतकालीन शिवरात्रि पशु मेला, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

विद्युत निगम की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. निगम नोटिस जारी कर धड़ाधड़ उनके विद्युत कनेक्शन काट कर रहा है. डिस्कॉम ने सरकारी दफ्तरों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि, अब सरकारी दफ्तर कब तक निगम की राशि को जमा करा पाते हैं.

Intro:धौलपुर जिले के विद्युत निगम ने इस समय सरकारी दफ्तरों और उपभोक्ताओं पर चल रही बकाया राशि को लेकर के अभियान चलाया है.जिसमे विद्युत निगम डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी कर निगम की राशि हासिल करने में लगा हुआ है। लेकिन राशि एक अरब 93 करोड़ से अधिक होने पर निगम के अधिकारियों को बसूलने में पसीने छूट रहे है। जिसमे सबसे अधिक राशि के डिफॉल्टर सरकारी दफ्तर है।


Body:शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर निगम द्वारा राशि बसूल की जा रही है या ट्रांसफार्मर उतार कर कनेक्शन काटे जा रहे है और राशि जमा कराने के लिए नोटिस भी दिए गए हैं,लेकिन जिले के सरकारी विभाग भी निगम की बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहे है। जिसे लेकर विद्युत निगम ने नोटिस जारी कर सरकारी दफ्तरों के विद्युत कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी है.विद्युत निगम ने जिले के घरेलू उपभोक्ता,एनडीएस उपभोक्ता,कृषि कनेक्शन,औधोगिक सहित 27 विभागों से बिजली का बिल वसूलने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया हैं,निगम के मुताबिक़ 15 दिन में अगर यह पैसे जमा नहीं कराएंगे तो इनके कनेक्शन काटे जाएंगे। सरकारी विभाग पीएचईडी विभाग पर दो करोड़ रूपये,पब्लिक स्ट्रीट कनेक्शन पर दो करोड़ 88 लाख,स्वास्थ्य विभाग पर 61 लाख 67 हजार,शिक्षा विभाग पर 30 लाख 30 हजार,जनता जल योजना पर 68 लाख 78 हजार,पुलिस विभाग पर 13 लाख,जिला प्रशासन पर 16 लाख 21 हजार सहित अन्य विभागों पर दस करोड़ रूपये बकाया राशि चल रही हैं.साथ ही घरेलू उपभोक्ताओ पर 138.76 करोड़,एनडीएस उपभोक्ताओं पर 10.31 करोड़,कृषि कनेक्शनों पर 16.48 करोड़ और औधोगिक पर 14 करोड़ सहित अन्य कटे हुए कनेक्शनों पर कुल राशि एक अरब 83 करोड़ रूपये बकाया हैं,साथ ही सरकारी दफ्तर की बकाया राशि को जोड़ कर कुल राशि एक अरब 93 करोड़ बकाया हो जाती हैं.यह राशि सरकारी महकमों पर लम्बे समय से बकाया चली आ रही है। 





Conclusion:विद्युत निगम द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. निगम नोटिस जारी कर धड़ाधड़ आमजन के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर रहा है. डिस्कॉम ने सरकारी दफ्तरों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि अब सरकारी दफ्तर कब तक निगम की राशि को जमा करा पाते हैं.
Byte:-बनवारी लाल वर्मा,अधीक्षण अभियंता,विद्युत निगम
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
मान्यवर विद्युत निगम की स्पेशल स्टोरी सेवा में सादर प्रेषित है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.