ETV Bharat / state

Rajya Sabha Elections : परिस्थितियां कैसी भी हो मुख्यमंत्री सक्षम हैं, तीनों सीट कांग्रेस जीतेगी- डॉ अर्चना शर्मा - Rajasthan hindi news

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि तीनों सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल (Congress will win all three seats of Rajya Sabha) करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में परिस्थितियां कैसी भी बने, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्षम हैं.

Congress will win all three seats of Rajya Sabha
डॉ अर्चना शर्मा
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 6:18 PM IST

धौलपुर. परशुराम शोभायात्रा में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंची समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. कांग्रेस की बगावत को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्षम हैं. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस में कैसी भी खींचतान हो, लेकिन सभी विधायक एक मंच पर हैं. राज्यसभा चुनाव में तीनों सीट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा भी किया (Congress will win all three seats of Rajya Sabha) है.

सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकता है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रति सभी लोग समर्पित हैं. उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा शेष विधायक भी शीघ्र पहुंच जाएंगे.

पढ़े:Rajasthan Rajyasabha Election 2022: बसपा ने जारी किया व्हिप, निर्दलीय प्रत्याशी को वोट करने के निर्देश

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. वह पार्टी के साथ ही बने रहेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक पार्टी के प्रति समर्पित हैं. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के पार्टी के साथ सात फेरे लेने के बयान पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने के बाद राजस्थान में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है.

धौलपुर. परशुराम शोभायात्रा में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंची समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. कांग्रेस की बगावत को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्षम हैं. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस में कैसी भी खींचतान हो, लेकिन सभी विधायक एक मंच पर हैं. राज्यसभा चुनाव में तीनों सीट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा भी किया (Congress will win all three seats of Rajya Sabha) है.

सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकता है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रति सभी लोग समर्पित हैं. उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा शेष विधायक भी शीघ्र पहुंच जाएंगे.

पढ़े:Rajasthan Rajyasabha Election 2022: बसपा ने जारी किया व्हिप, निर्दलीय प्रत्याशी को वोट करने के निर्देश

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. वह पार्टी के साथ ही बने रहेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक पार्टी के प्रति समर्पित हैं. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के पार्टी के साथ सात फेरे लेने के बयान पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने के बाद राजस्थान में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.