ETV Bharat / state

धौलपुर में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

पंचायत चुनाव को लेकर धौलपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाले इन चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष ऐहतियात बरते जा रहे हैं. कर्मचारियों के साथ मतदाता भी संक्रमित ना हों, इसको लेकर विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे.

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:18 PM IST

preparations for elections, धौलपुर न्यूज़
धौलपुर में पंचायत चुनाव की तैयारी

धौलपुर. पंचायत चुनाव को लेकर धौलपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाले इन चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं.

पढ़ें: बूंदी में चरवाहे की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा भील समाज

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समितियों में पंच-सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं. कोरोना काल में हो रहे इन चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता किया जा रहा है. जिले में दो चरणों में होने वाले चुनाव कोविड गाइड लाइन के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ संपन्न हो सके, इस पर विशेष रूप से प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: नागौर: एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, पेंडिंग मामलों काे जल्द निपटाने का निर्देश

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर समन्वय से चुनाव की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं. निर्वाचन अधिकारी जायसवाल ने साफ कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान दलों के प्रशिक्षण से लेकर पूरी प्रक्रिया चुनावी प्रक्रिया कोविड 19 गाइड लाइन की पालना के साथ होगी।

मतदान स्थलों पर विशेष इंतजाम
कर्मचारियों के साथ मतदाता भी संक्रमित ना हों, इसको लेकर विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे. मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी मतदान बूथ पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

धौलपुर. पंचायत चुनाव को लेकर धौलपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान होने वाले इन चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं.

पढ़ें: बूंदी में चरवाहे की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा भील समाज

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में बाड़ी और सैंपऊ पंचायत समितियों में पंच-सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं. कोरोना काल में हो रहे इन चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता किया जा रहा है. जिले में दो चरणों में होने वाले चुनाव कोविड गाइड लाइन के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ संपन्न हो सके, इस पर विशेष रूप से प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: नागौर: एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, पेंडिंग मामलों काे जल्द निपटाने का निर्देश

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर समन्वय से चुनाव की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं. निर्वाचन अधिकारी जायसवाल ने साफ कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान दलों के प्रशिक्षण से लेकर पूरी प्रक्रिया चुनावी प्रक्रिया कोविड 19 गाइड लाइन की पालना के साथ होगी।

मतदान स्थलों पर विशेष इंतजाम
कर्मचारियों के साथ मतदाता भी संक्रमित ना हों, इसको लेकर विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे. मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी मतदान बूथ पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.