धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस बल के साथ रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के लिए बाड़ी और सरमथुरा उपखंड पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान उपखंड के सभी बाजारों में भ्रमण कर बेवजह एवं अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. वहीं जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गाइडलाइन की पालना कराने का सख्ती से निर्देश दिया.
धौलपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के सख्ती से निर्देश दिए हैं. बुधवार को एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर बाड़ी और सरमथुरा उपखंडों का निरीक्षण किया. संक्रमण की भयावहता को देखते हुए भी समाज के कुछ लोग गैर जिम्मेदार बने हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. बाड़ी और सरमथुरा के बाजारों में अपील करने के बाद लोग बेवजह घूम रहे थे, जिन्हें आज पुलिस बल ने खदेड़ दिया.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर क्वारंटाइन किया है. क्वारेंनटाइन हुए लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मुक्त किया जाएगा. उपखंडों का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने बाड़ी पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन की पालना सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कराएं. बाजारों में गैर अनुमति की दुकानों के खोलने पर सीज करने की कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा लोग बेवजह बाजारों में नहीं घूमें. मुंह पर मास्क का प्रयोग करें.