धौलपुर. गुर्जर आंदोलन की ज्वाला किसी भी समय भड़क सकती है. भरतपुर और करौली में इसके आसार नजर भी आने लगे हैं. गुर्जर समाज के लोगों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से रेलवे प्रबंधन ने उस ट्रैक की रेल सेवा रोकनी पड़ी. ऐसे में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग धौलपुर में ना भड़के इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि, सशस्त्र जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात किए हैं. पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रुप से रेलवे ट्रैक और स्टेशन की सुरक्षा कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन को पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कब्जे में ले लिया है. साथ ही रेलवे ट्रैक पर पुलिस लगातार गस्त कर रही है. वहीं, गुर्जर बाहुल्य इलाकों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन: बाड़ी-करौली रूट की बसों का संचालन बंद, अन्य सड़क रूटों में भी परिवर्तन
गौरतलब है कि, पूर्व में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में धौलपुर भी प्रभावित हुआ था. जिले के बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर और मनिया इलाके में उपद्रव और हिंसक घटनाएं हुई थीं. जिसे देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई और सभी उपखंड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. साथ ही संबंधित एसडीएम तहसीलदार, गिरदावर और हल्का पटवारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.