धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 5000 रुपए के इनामी बदमाश अमीर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश एवं एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा के सुपरविजन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सैंपऊ थाना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 5000 का इनामी बदमाश 45 वर्षीय अमीर सिंह गुर्जर पुत्र रामपति गुर्जर निवासी सूखेपुरा हाल निवास घड़ी जाखोदा थाना बाड़ी सदर जंगलों में घूम रहा है.
पढ़ेंः Sikar Police In Action : रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सरगना रतन सिंह सहित चार गिरफ्तार
उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर एएसआई राजेश सिंह एवं कांस्टेबल मानवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में घेराबंदी करते हुए बदमाश अमीर सिंह गुर्जर को दबोच लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना पुलिस में संगीन धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. धौलपुर पुलिस की ओर से बदमाश अमीर गुर्जर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.