धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर के कब्जे से पुलिस ने 8 मोटरसाइकिलें बरामद की.
बदमाश एक बाइक को बेचने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है. कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है.
धरपकड़ अभियान के दौरान कंचनपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश चोरी की हुई बाइक को बेचने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 19 वर्षीय मोनू निवासी डाढे का पुरा को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली हैं.
पढ़ें: कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट
पुलिस थाने ले जाकर बदमाश से पूछताछ करने पर पता चला कि मोनू के साथ गिरोह में अन्य लोग भी सक्रिय हैं. जो लगातार इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बदमाश ने बाइक चोरी की वारदातों को आगरा, बाड़ी, मुरैना और धौलपुर शहर में अंजाम दिया था.