धौलपुर. मनिया थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 5-5 हजार के दो इनामी समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं,झुंझुनू जिले के खेतड़ी में पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी, बदमाश, बजरी माफिया एवं डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौकरी के नाम पर ठगी करने के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश साहब सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कपरोला एवं देवेश पुत्र लाल सिंह निवासी सर्वोदय कॉलोनी भरतपुर को एनएच 123 स्थित गहनोली मोड़ से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर बदमाश राहुल पुत्र जयकार, जयकार पुत्र गोपाल सिंह, सनी पुत्र करुआ, अवतार सिंह पुत्र करुआ, रामवीर पुत्र महिलाल एवं महादेवा पुत्र चंदन सिंह को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि साहब सिंह एवं देवेश 5000-5000 के इनामी बदमाश हैं. दोनों बदमाश युवाओं को शिकार बनाते थे. नौकरी के नाम पर ठगी कर लाखो की रकम हड़पते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
खेतड़ी में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तारः खेतड़ी पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था. थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 16 मार्च को बंधा की ढाणी निवासी धनपत सिंह उर्फ सोनू सिंह ने रिपोर्ट दी कि 15 मार्च की रात वह अपने दोस्त जितेंद्र, अशोक को पपूरना गाड़ी से छोड़ कर वापस अपने गांव आ रहा था. इस दौरान जैसे ही वह गांव के पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही गाड़ी में सवार संजय गुर्जर उर्फ बच्चियां, कुलदीप, गजेंद्र सिंह, निखिलेश गुर्जर आए और उसकी गाड़ी को टक्कर मारी. इस दौरान गजेंद्र व कुलदीप ने बंदूक से फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. आरोपी निखिलेश ने उसकी गाड़ी से जबरदस्ती तीन हजार रुपए निकाल लिए गए और जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इस मामले में संजय उर्फ बचिया पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी बंधा की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि संजय उर्फ बचिया खेतड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.