ETV Bharat / state

Dholpur Police Action: हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर गिरफ्तार, 2 महीने से था फरार

धौलपुर में आगरा मुंबई हाईवे पर ढाबे से युवक का अपहरण कर मारपीट के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार (Dholpur Police Action) कर लिया है. हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 1:11 PM IST

Historysheeter arrested in Dholpur
धौलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे से युवक का अपहरण कर (Historysheeter arrested in Dholpur) मारपीट के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर निवासी अतिराजपुरा थाना कंचनपु ने 2 महीने पहले ढाबे से एक युवक का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को भी लग गई थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण करने के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश युवक को लेकर डांगे इलाके के बीहड़ों में पहुंच गया. यहां उसने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वो युवक को मरा हुआ समझकर भाग निकला था. तब से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को भोगी राम कॉलोनी के पास हिस्ट्रीशीटर के होने की सूचना मिली. इस बार भी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग गया.

पढ़ें-Alwar Police Action: हिस्ट्रीशीटर को मारने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपचार के बाद किया गिरफ्तार: भागते हुए आरोपी पास में स्थित पहाड़ पर चढ़ गया. करीब आधा किलोमीटर दूर पीछा करते हुए पुलिस भी जब पहाड़ के पास पहुंची, तभी हिस्ट्रीशीटर का पैर फिसला और वो नीचे गिर गया. गिरने से वो घायल हो गया. जिसके बाद थाना प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटर को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में करीब 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर से अपराधों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

धौलपुर. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे से युवक का अपहरण कर (Historysheeter arrested in Dholpur) मारपीट के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर निवासी अतिराजपुरा थाना कंचनपु ने 2 महीने पहले ढाबे से एक युवक का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को भी लग गई थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण करने के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश युवक को लेकर डांगे इलाके के बीहड़ों में पहुंच गया. यहां उसने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वो युवक को मरा हुआ समझकर भाग निकला था. तब से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को भोगी राम कॉलोनी के पास हिस्ट्रीशीटर के होने की सूचना मिली. इस बार भी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग गया.

पढ़ें-Alwar Police Action: हिस्ट्रीशीटर को मारने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपचार के बाद किया गिरफ्तार: भागते हुए आरोपी पास में स्थित पहाड़ पर चढ़ गया. करीब आधा किलोमीटर दूर पीछा करते हुए पुलिस भी जब पहाड़ के पास पहुंची, तभी हिस्ट्रीशीटर का पैर फिसला और वो नीचे गिर गया. गिरने से वो घायल हो गया. जिसके बाद थाना प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटर को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में करीब 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर से अपराधों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.