धौलपुर. जिले के तालाबों, नदियों से कछुओं की तस्करी करने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके सहयोगी एक नाबालिग को निरूद्ध करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी पिछले लंबे समय से तालाबों और नदियों में से कछुआ निकाल रहे थे. तस्कर को गिरफ्तार कर वन विभाग की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग में तैनात रेंजर बंगाली बाबू ने बताया कि बीते कई दिनों से वन विभाग के अधिकारियों को जिले के तालाबों और नदी से कछुओं को इकट्ठा कर उनकी तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे लोगों की तलाश कर रही थी.
पढ़ेंः सियासी संग्राम के बीच 15 अगस्त को राजभवन में नहीं होगा एट होम का आयोजन
इसी कड़ी में बुधवार सुबह गौशाला के पास स्थित एक ताल में कुछ लोगों के द्वारा कछुए को पकड़ने की सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक नाबालिग सहित दो लोग तालाब में से कछुए पकड़ने का काम कर रहे थे. जब कर्मचारियों ने उनसे बोगस ग्राहक बन कर बात की तो उन्होंने कछुआ पकड़ने की बात को कबूल कर लिया.
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को निरूद्ध कर दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके कब्जे से कछुओं को पकड़ने में प्रयोग आने वाले कांटे को भी जब्त कर लिए गए है. फिलहाल वन विभाग की टीम वन्य जीव अधिनियम में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी हैं.