ETV Bharat / state

धौलपुरः जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, सांसद मनोज राजोरिया ने कहा- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकारी आमजन तक पहुंचाएं - सांसद मनोज राजोरिया

धौलपुर जिला मुख्यालय में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संसदीय क्षेत्रा करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की गई.

District Development Coordination and Monitoring Committee Meeting, dholpur news, धौलपुर न्यूज
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:44 PM IST

धौलपुर. जिला मुख्यालय में शनिवार को सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की गई.

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

बता दें कि सासंद ने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर पात्रा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में व्यक्तिगत रुचि ले कर कार्य करें.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सड़क योजना के तहत जहां सड़कें बनती है, उसके आसपास अगर कोई गांव-ढाणी सड़क से वंचित रहती है तो उसे अन्य योजना में कवर किया जाए. उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार तत्काल किया जाए.

पढ़ेंः धौलपुरः फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर करता है साथ ही कहा कि सडक़ों के पेच वर्क कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. कार्य प्रारंभ करने से पहले और बाद में सड़क की स्थिति पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर, संतुष्ट होने पर ही ठेकेदार अथवा कार्यकारी एजेंसी को भुगतान की कार्रवाई की जाए. वहीं जो सड़क स्वीकृत होने वाली है, उनका प्रस्ताव पंचायत समिति वाईज विधायकों और प्रधानों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव बनाए जाए.

पढ़ेंः धौलपुर में NH-11B पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 महिलाओं की हालत नाजुक

बता दें कि राजाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति कम है, उसमें गति प्रदान के निर्देश दिए. जल संचय योजना के प्लान तैयार करते समय ग्राम पंचायत समिति और पंचायत समिति में विधायम और प्रधान के लिखित सुझाव के साथ ही प्रस्ताव तैयार किए जाए. वहीं सांसद राजोरिया ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगने के निर्देश दिए. बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिला मुख्यालय में शनिवार को सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की गई.

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

बता दें कि सासंद ने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर पात्रा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में व्यक्तिगत रुचि ले कर कार्य करें.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सड़क योजना के तहत जहां सड़कें बनती है, उसके आसपास अगर कोई गांव-ढाणी सड़क से वंचित रहती है तो उसे अन्य योजना में कवर किया जाए. उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार तत्काल किया जाए.

पढ़ेंः धौलपुरः फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर करता है साथ ही कहा कि सडक़ों के पेच वर्क कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. कार्य प्रारंभ करने से पहले और बाद में सड़क की स्थिति पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर, संतुष्ट होने पर ही ठेकेदार अथवा कार्यकारी एजेंसी को भुगतान की कार्रवाई की जाए. वहीं जो सड़क स्वीकृत होने वाली है, उनका प्रस्ताव पंचायत समिति वाईज विधायकों और प्रधानों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव बनाए जाए.

पढ़ेंः धौलपुर में NH-11B पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 महिलाओं की हालत नाजुक

बता दें कि राजाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति कम है, उसमें गति प्रदान के निर्देश दिए. जल संचय योजना के प्लान तैयार करते समय ग्राम पंचायत समिति और पंचायत समिति में विधायम और प्रधान के लिखित सुझाव के साथ ही प्रस्ताव तैयार किए जाए. वहीं सांसद राजोरिया ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगने के निर्देश दिए. बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित आज देर से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक संसदीय क्षेत्रा करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति प्रभावी तरीके से की जाए। जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने की मानसिकता के साथ अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करें।


Body:सासंद ने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर पात्रा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में व्यक्तिगत रुचि ले कर कार्य करें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सडक़ योजना के तहत जहां सडक़ें बनती है, उसके आसपास अगर कोई गांव-ढाणी सडक़ से वंचित रहती है तो उसे अन्य योजना में कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सडक़ों के पेच वर्क कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्य प्रारंभ करने से पहले व बाद में सडक़ की स्थिति पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर, संतुष्ट होने पर ही ठेकेदार अथवा कार्यकारी एजेंसी को भुगतान की कार्रवाई की जाए। जो सड़क स्वीकृत होने वाली है। उनका प्रस्ताव पंचायत समिति वाईज विधायकों एवं प्रधानों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव बनाए जाए। राजाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति कम है। उसमें गति प्रदान के निर्देश दिए। जल संचय योजना के प्लान तैयार करते समय ग्राम पंचायत समिति व पंचायत समिति में विधायम एवं प्रधान के लिखित सुझाव के साथ ही प्रस्ताव तैयार किए जाए। सिंचाई चम्बल लिफ्ट परियोजना के कार्य में तेजी लाकर कार्य कराना सुनिश्चत करें।


Conclusion:सांसद राजोरिया ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगने के निर्देश दिए। बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Byte:- डॉ मनोज राजौरिया, सांसद
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.