धौलपुर. जिले में बजरी, पत्थर के अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों और कर चोरी के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को लेकर जिला परिवहन विभाग विभाग और सेल टैक्स विभाग सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागरपारा चेक पोस्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही भारी पुलिस बल के साथ ओवरलोड वाहन, बजरी से भरे वाहन, पत्थर से भरे वाहन और अन्य संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है. कलेक्टर जायसवाल ने बताया अवैध खनन रोकने के लिए रणनीति के तहत अवैध खनन पर अंकुश लगाने ओवरलोड वाहनों अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि पूर्व में खनन विभाग की ओर से करीब आधा दर्जन गाड़ियों को अवैध तरीके से संचालन होने पर सीज किया गया है.
साथ ही खनिज विभाग की ओर से 5 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया गया है. उसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोड वाहनों से दो लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर और मध्य प्रदेश के सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी तैनात की गई है.
परिवहन विभाग, खनिज विभाग, सेल टैक्स विभाग की टीम को तैनात किया गया है. सभी टीम मिलकर अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही हैं. उन्होंने बताया कि खासकर प्रशासन की ओर से बजरी और पत्थर परिवहन पर फोकस किया जा रहा है. उसके साथ ही ट्रांसपोर्ट विभाग ओवरलोड को लेकर कार्रवाई कर रहा है. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अवैध परिवहन पर धौलपुर जिले में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर अवैध परिवहन को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के सागरपारा चेक पोस्ट पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.