धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाने क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ (Dead Body of Woman found hanging in Dholpur) मिला है. घटना के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अंडोआ का पुरा निवासी मृतका के पिता कैलाशी कुशवाह ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसकी बेटी की धन्ने का नगला गांव निवासी जितेंद्र कुशवाह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही घरेलू कलह शुरू हो गया. जिसके चलते वो अपने पीहर में ही रह रही थी. करीब 4 दिन पहले पंच की ओर से सुलहनामे के बाद ससुराल वाले उनकी बेटी को लेकर गए थे. पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति समेत ससुराल पक्ष विवाहिता पर दहेज को लेकर दबाव बना रहा था. दहेज नहीं मिलने के चलते उसकी हत्या की गई है.
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पीहर पक्ष की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.