ETV Bharat / state

Dholpur Crime News: कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का भाई गिरफ्तार, 5 हजार का इनामी था बदमाश - 5 हजार का इनामी था बदमाश

राजस्थान की धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उसने मुखबिर की सूचना पर कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के सगे भाई एवं 5 हजार के इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

notorious dacoit dharmendra brother arrested
कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:30 PM IST

कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का भाई गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के सगे भाई 5000 के इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर को आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

बदमाशों के लिए चल रहा है विशेष अभियानः कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई 5000 का इनामी डकैत दिलीप गुर्जर पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पुरा मजरा मोरौली आईटीआई रोड के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप लूट की फिराक में बैठे 5 बदमाश गिरफ्तार, पहले से इन पर दर्ज 54 मुकदमें

दिलीप गुर्जर के खिलाफ दर्ज हैं कई संगीन अपराधः पुलिस टीम ने आईटीआई रोड पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दिलीप गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार शुदा डकैत दिलीप गुर्जर के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत दिलीप गुर्जर हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई है. जो लुक्का गैंग के साथ अधिकांश वारदातों में शामिल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया दिलीप गुर्जर के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया हुआ है. ऐसे में मध्यप्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर एवं सबलगढ़ जिले में भी अपराध की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का भाई गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के सगे भाई 5000 के इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर को आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

बदमाशों के लिए चल रहा है विशेष अभियानः कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई 5000 का इनामी डकैत दिलीप गुर्जर पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पुरा मजरा मोरौली आईटीआई रोड के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप लूट की फिराक में बैठे 5 बदमाश गिरफ्तार, पहले से इन पर दर्ज 54 मुकदमें

दिलीप गुर्जर के खिलाफ दर्ज हैं कई संगीन अपराधः पुलिस टीम ने आईटीआई रोड पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दिलीप गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार शुदा डकैत दिलीप गुर्जर के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. डकैत दिलीप गुर्जर हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई है. जो लुक्का गैंग के साथ अधिकांश वारदातों में शामिल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया दिलीप गुर्जर के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया हुआ है. ऐसे में मध्यप्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर एवं सबलगढ़ जिले में भी अपराध की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.