धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले दो दलित भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर विद्यालय के संस्था प्रधान और पीड़ित छात्रों के पिता ने कंचनपुर थाने पर शिकायत दी है. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर किया है. मामले की जांच धौलपुर ग्रामीण सैंपऊ सर्किल सीओ बाबूलाल मीणा को सौंपी है.
सहायक उपनिरीक्षक गजन सिंह ने बताया कि कंचनपुर थाने पर पीड़ित छात्रों के पिता ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में उनके दो बेटे पढ़ते हैं. बड़ा पुत्र कक्षा 11वीं का नियमित छात्र है और छोटा पुत्र कक्षा 10वीं में है. दोनों 16 अगस्त 2023 को अपनी कक्षाओं में पढ़ रहे थे. इस दौरान बड़े बेटे का 2 छात्रों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई.
पढ़ें. अज्ञात बदमाशों ने दलित की गर्दन और गुप्तांग पर धारदार हथियार से किया हमला, घायल
मामला शांत होने के बाद फिर की मारपीट : पिता का आरोप है कि उन छात्रों ने बड़े बेटे के साथ गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. हल्ला होने पर छोटा बेटा अपनी कक्षा से आकर बीच-बचाव करने लगा, जिसपर उन छात्रों ने उसके साथ भी मारपीट की. झगड़े का पता चलने पर विद्यालय स्टाफ ने मामला शांत कराया. इसके बाद लंच के समय आरोपी छात्रों ने गांव से तीन और लोगों को बुला लिया और दोनों बेटों को जबरदस्ती बाहर ले गए और फिर से गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी.
पिता को भी धमकाया : बीच-बचाव करने आए स्कूल स्टाफ को भी धमकी दी, जिस पर वो लोग वहां से चले गए. बड़े बेटे ने किसी व्यक्ति के फोन से पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसपर वो तत्काल विद्यालय की तरफ आने लगे. रास्ते में वही लोग उन्हें मिल गए. जब उन्होंने मारपीट की वजह पूछी तो आरोपियों ने कट्टा दिखाकर उनके साथ भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की. साथ ही उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.