ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर ने ऑक्सीजन सप्लायर की ली बैठक, ऑक्सीजन सिलेंडर को जल्द कोविड सेंटर पहुंचाने के दिए निर्देश

धौलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने ऑक्सीजन सप्लायर्स और उद्योग संचालकों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने ऑक्सीजन सप्लायर और उद्योग संचालकों को तुरंत प्रभाव से पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने के निर्देश दिए. यहां 500 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है.

Dholpur news, meeting of oxygen supplier
धौलपुर कलेक्टर ने ऑक्सीजन सप्लायर की ली बैठक
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 4:12 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऑक्सीजन सप्लायर्स एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को बुलाकर आकस्मिक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए ऑक्सीजन सप्लायर एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को तुरंत प्रभाव से पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने के निर्देश दिए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 500 बेड का हॉस्पिटल अलग से स्थापित किया है. आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्व से ही सजग होकर तैयारियों में जुट गया है.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है. उन्होंने बताया पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा स्थिति में आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर चुका है. उन्होंने बताया कि हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूर्व से ही मुस्तैद हो गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना रोगियों का उपचार जिला अस्पताल एवं बाड़ी और राजाखेड़ा में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 18 से अधिक उम्र वालों को गहलोत सरकार फ्री वैक्सीन देगी या नहीं, खाचरियावास ने किया ये इशारा

आपातकालीन परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थाई हॉस्पिटल की स्थापना की है. इसके अंतर्गत 500 बेड का केयर सेंटर स्थापित किया गया है. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में ऑक्सीजन सप्लायर एवं औद्योगिक इकाइयों के संचालकों की बैठक बुलाई गई. बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचाया जाए. रीको एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी खपत होती है. जिला कलेक्टर ने कमर्शियल ऑक्सीजन को जनमानस के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है. धौलपुर जिले में मृत्यु दर काफी कम है.

धौलपुर. जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऑक्सीजन सप्लायर्स एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को बुलाकर आकस्मिक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए ऑक्सीजन सप्लायर एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को तुरंत प्रभाव से पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने के निर्देश दिए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 500 बेड का हॉस्पिटल अलग से स्थापित किया है. आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्व से ही सजग होकर तैयारियों में जुट गया है.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है. उन्होंने बताया पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा स्थिति में आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर चुका है. उन्होंने बताया कि हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूर्व से ही मुस्तैद हो गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना रोगियों का उपचार जिला अस्पताल एवं बाड़ी और राजाखेड़ा में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 18 से अधिक उम्र वालों को गहलोत सरकार फ्री वैक्सीन देगी या नहीं, खाचरियावास ने किया ये इशारा

आपातकालीन परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थाई हॉस्पिटल की स्थापना की है. इसके अंतर्गत 500 बेड का केयर सेंटर स्थापित किया गया है. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में ऑक्सीजन सप्लायर एवं औद्योगिक इकाइयों के संचालकों की बैठक बुलाई गई. बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचाया जाए. रीको एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी खपत होती है. जिला कलेक्टर ने कमर्शियल ऑक्सीजन को जनमानस के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है. धौलपुर जिले में मृत्यु दर काफी कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.