धौलपुर. कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते व्यवस्थाओं में सुधार के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सुविधाओं के विस्तार करने के लिए लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोविड केयर सेन्टर पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोविड मरीजों के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक का आयोजन कर चर्चा की एवं परेशानियों को जाना और सुझाव साझा किए. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता एवं दवाइयों की स्थिति को जाना और आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में 20 नए कन्संट्रेटर खरीदे गए हैं, जिनमें 10 कन्संट्रेटर 10 लीटर क्षमता एवं 10 कन्संट्रेटर 5 लीटर क्षमता के है, जिन्हें व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना
उन्होंने बताया कि 30 और कन्संट्रेटर के प्रस्ताव भेजे गए हैं. उन्होंने कोविड केयर सेन्टर प्रभावी से चिकित्सकों की पारीवार ड्यूटी के बारे में जानकारी कर कर्मचारी रजिस्टर जांचा. उन्होंने कोविड केयर सेन्टर प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए व्यवस्थाओं में सुधार करके पुख्ता प्रबन्धन करें. उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था सहित मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिए.