ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी के एपीपी कार्यालय में तैनात कर्मचारी की मौत, कोरोना वायरस की होगी जांच

धौलपुर के बाड़ी में शुक्रवार देर रात को भीलवाड़ा के एक 55 साल के व्यक्ति को सीने में दर्द होने के कारण बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. 55 साल के व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शनिवार को मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मृतक के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.

badi dholpur news, dholpur news, effect of corona in dholpur, death in app office badi, बाड़ी धौलपुर न्यूज, धौलपुर न्यूज, धौलपुर में कोरोना का असर, बाड़ी के एपीपी कार्यालय में मौत
बाड़ी के एपीपी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:52 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को किराए पर रहने वाले भीलवाड़ा के एक 55 साल के व्यक्ति को सीने में दर्द होने के कारण बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उस वक्त ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी ने भर्ती मरीज का भर्ती कराने लाए सहकर्मियों से उसका नाम और पता पूछा तो ड्यूटी पर तैनात स्टाफ में भीलवाड़ा का नाम सुनते ही हड़कंप मच गया. क्योंकि कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले भीलवाड़ा से ही सामने आ रहे हैं. 55 साल के व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद तत्काल ही सामान्य चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को मामले के बारे में अवगत कराया.

सूचना पर पहुंच बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक का शव को परिजनों को सौंप दिया. लेकिन वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मृतक के सैंपल लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.

पढ़ें- अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल

बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि, मृतक का नाम पीर मोहम्मद पुत्र अहमद खान है और वो भीलवाड़ा के भुड़ान गांव का रहने वाला था. बाड़ी एपीपी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था. शुक्रवार देर रात को सीने में दर्द होने के चलते उसके साथ रहने वाले सहकर्मियों ने उसे बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया था. जहां उसकी शुक्रवार देर रात को मृत्यु हो गई. जिसकी सूचना पर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंच पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और उच्च अधिकारियों के दिए गए निर्देश पर मुस्लिम समाज के समाजसेवी बाड़ी निवासी रसीद मास्टर को बुलाकर एसी ताबूत की व्यवस्था करा, मृतक के शव को पूरी सावधानी रखते हुए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को किराए पर रहने वाले भीलवाड़ा के एक 55 साल के व्यक्ति को सीने में दर्द होने के कारण बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उस वक्त ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी ने भर्ती मरीज का भर्ती कराने लाए सहकर्मियों से उसका नाम और पता पूछा तो ड्यूटी पर तैनात स्टाफ में भीलवाड़ा का नाम सुनते ही हड़कंप मच गया. क्योंकि कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले भीलवाड़ा से ही सामने आ रहे हैं. 55 साल के व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद तत्काल ही सामान्य चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को मामले के बारे में अवगत कराया.

सूचना पर पहुंच बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां शनिवार को मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक का शव को परिजनों को सौंप दिया. लेकिन वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मृतक के सैंपल लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा.

पढ़ें- अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल

बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी रूप सिंह ने बताया कि, मृतक का नाम पीर मोहम्मद पुत्र अहमद खान है और वो भीलवाड़ा के भुड़ान गांव का रहने वाला था. बाड़ी एपीपी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था. शुक्रवार देर रात को सीने में दर्द होने के चलते उसके साथ रहने वाले सहकर्मियों ने उसे बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया था. जहां उसकी शुक्रवार देर रात को मृत्यु हो गई. जिसकी सूचना पर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंच पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और उच्च अधिकारियों के दिए गए निर्देश पर मुस्लिम समाज के समाजसेवी बाड़ी निवासी रसीद मास्टर को बुलाकर एसी ताबूत की व्यवस्था करा, मृतक के शव को पूरी सावधानी रखते हुए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.