धौलपुर. जिले में ब्लाइंड महिला की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि विवाहित की गला घोटकर हत्या की गई है. पीहर पक्ष ने महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
महिला थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला रेनू (24) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश की शादी कासिमपुर के रहने वाले दिनेश (25) के साथ 4 साल पहले हुई थी. शादी के 2 साल बाद उन्हें एक बेटा हुआ. शनिवार देर शाम को सड़क हादसे में खरगपुर गांव के पास महिला की मौत की जानकारी मिली थी. हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. मृतका के भाई बबलू पुत्र ओमप्रकाश ने हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को महिला थाने में लिखित शिकायत दी है.
पढ़ें. दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष ने दिखाया हादसा...परिजनों ने दर्ज कराया मामला
रिपोर्ट में महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन जन्म से ही देख नहीं सकती थी. शनिवार को उसके पति ने गला घोट कर हत्या कर दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष को 4 लाख रुपए दहेज दिए थे. इसके बाद भी उसकी बहन की हत्या कर दी गई. पीहर पक्ष की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. एएसआई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.