ETV Bharat / state

पार्वती नदी के किनारे कुएं में मिला लापता युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Rajasthan Hindi News

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र (Missing youth body found in well) के ग्राम आरी से लापता युवक का गुरुवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

कुएं में मिला लापता युवक का शव
कुएं में मिला लापता युवक का शव
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:12 PM IST

धौलपुर: जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र (Missing youth body found in well) के ग्राम आरी से लापता 18 वर्षीय युवक का गुरुवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव एनएच 123 के पास स्थित पार्वती नदी पुल के नीचे कुएं से (dead body found near parvati river) बरामद किया गया. वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

थाना प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि आरी ग्राम निवासी 18 वर्षीय सोमेंद्र पुत्र बृजवासी शनिवार से ही लापता था. युवक को तलाश करने के लिए परिजन रिश्तेदारों सहित आसपास के गांवों और ढाणियों में घूमे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, परिजनों ने सैंपऊ थाने में गुमशुदी दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी. लेकिन गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें -अलवर में जली हुई बस में मिला शव, तीन दिन पहले लगी थी आग...DNA से होगी शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पार्वती नदी पुल के नीचे कुछ किसान पशुओं को चरा रहे थे, तभी उन्हें कुएं से दुर्गंध आई, जब कुएं में झांककर देखा तो उसमें डेड बॉडी पड़ी थी. सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक अचानक घर से लापता हो गया था. तलाश करने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवक का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर: जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र (Missing youth body found in well) के ग्राम आरी से लापता 18 वर्षीय युवक का गुरुवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव एनएच 123 के पास स्थित पार्वती नदी पुल के नीचे कुएं से (dead body found near parvati river) बरामद किया गया. वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

थाना प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि आरी ग्राम निवासी 18 वर्षीय सोमेंद्र पुत्र बृजवासी शनिवार से ही लापता था. युवक को तलाश करने के लिए परिजन रिश्तेदारों सहित आसपास के गांवों और ढाणियों में घूमे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, परिजनों ने सैंपऊ थाने में गुमशुदी दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी थी. लेकिन गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें -अलवर में जली हुई बस में मिला शव, तीन दिन पहले लगी थी आग...DNA से होगी शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पार्वती नदी पुल के नीचे कुछ किसान पशुओं को चरा रहे थे, तभी उन्हें कुएं से दुर्गंध आई, जब कुएं में झांककर देखा तो उसमें डेड बॉडी पड़ी थी. सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक अचानक घर से लापता हो गया था. तलाश करने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी. युवक का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.