ETV Bharat / state

धौलपुर: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - पेड़ से लटका मिला शव

धौलपुर में राजाखेड़ा उपखण्ड के चंबल तटवर्ती गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

dholpur news  rajakhera news  murder  crime in dholpur  पेड़ से लटका मिला शव  Dead body found hanging from tree
हत्या की आशंका
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:34 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के चंबल तटवर्ती गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने में कब्जे में लेकर एफएसएल टीम की सहायता से घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं.

हत्या की आशंका

मामले को लेकर मृतक के पिता रघुवीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी सिकंदरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र अशोक दीपावली से पहले लाइट का काम करने के लिए दिल्ली गया था. तब से लेकर आज तक उसका न कोई फोन आया और न ही उससे कोई संपर्क हुआ. शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं जब शौच के लिए जा रही थी, तब उन्हें गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के परिसर में खड़े पेड़ पर अशोक का शव लटका हुआ दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर : राजाखेड़ा थाने के मालखाने में लगी आग...लगभग 90 मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक

घटना को किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.