ETV Bharat / state

लावारिस अवस्था में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, सुसाइड और हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस - लावारिस अवस्था में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

धौलपुर के वर्क्स चौराहे के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव (Dead Body of a mid Aged Man) मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है. जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Man found Dead in DHolpur
Man found Dead in DHolpur
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:46 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास लावारिस अवस्था में एक शव पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव की शिनाख्त 50 वर्षीय ओमबीर पुत्र गोधन सिंह निवासी खानपुर थाना खेरागढ़ जिला आगरा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया विगत 3 महीने से अधेड़ धौलपुर में ही रहकर जीवन यापन कर रहा था. बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति शराब का भी सेवन करता था.

पढ़ें. Jaipur Crime News: 10 दिन से लापता व्यक्ति का शव 2 टुकड़ों में कुएं से मिला, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य

सुसाइड या अनहोनी, जांच के बाद होगा खुलासा : सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद ने बताया कि हर पहलू पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. मौके पर घटना से संबंधित साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. उन्होंने बताया अधेड़ ने आत्महत्या की है या अन्य अनहोनी का मामला है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को भी घटना के बारे में अवगत करा दिया है. परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे के पास लावारिस अवस्था में एक शव पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. शव की शिनाख्त 50 वर्षीय ओमबीर पुत्र गोधन सिंह निवासी खानपुर थाना खेरागढ़ जिला आगरा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया विगत 3 महीने से अधेड़ धौलपुर में ही रहकर जीवन यापन कर रहा था. बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति शराब का भी सेवन करता था.

पढ़ें. Jaipur Crime News: 10 दिन से लापता व्यक्ति का शव 2 टुकड़ों में कुएं से मिला, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य

सुसाइड या अनहोनी, जांच के बाद होगा खुलासा : सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद ने बताया कि हर पहलू पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. मौके पर घटना से संबंधित साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. उन्होंने बताया अधेड़ ने आत्महत्या की है या अन्य अनहोनी का मामला है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को भी घटना के बारे में अवगत करा दिया है. परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.