धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में डकैत केशव गुर्जर को जेल से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी केशव गुर्जर से भी पूछताछ की जा रही है.
बेटे को भी किया कॉल : एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिले में बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के संतरासपाड़ा कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी व्यापारी हरिओम (52) पुत्र रामसिह गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि 14 नवम्बर 2022 की दोपहर करीब 2 बजे उसके बेटे निर्मेश के फोन पर अपरिचित नंबर से वीडियो कॉल आया था. फोन पर व्यक्ति ने बेटे को धमकाया और अपने आपको डकैत केशव गुर्जर बताया. इसके कुछ देर बाद उसके बेटे को एक और कॉल आया, जिसको उसने रिसीव नहीं किया.
पढ़ें. डकैत केशव गुर्जर का भाई मुकेश गुर्जर गिरफ्तार, साधु का भेष बनाकर मंदिर पर रह रहा था
कॉल, मैसेज कर धमकाया : पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बेटे के कॉल नहीं उठाने पर उस व्यक्ति ने कई मैसेज किए. उसने बताया कि बेटे को कॉल आने से पहले उसे भी अपरितचित नंबर से फोन आया था, लेकिन किसी कारण वो नहीं उठा पाया. पीड़ित का आरोप है कि डकैत केशव ने उसी रात 10 और 11 बजे के बीच कॉल किया था. फोन पर उसने धमकी दी थी कि पंडित दिनेश उर्फ बबलू का हिसाब नहीं किया तो गोली मार दूंगा. इसके साथ ही उसने बेटे को भी धमकी दी थी. पुलिस इस मामले में केशव गुर्जर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.