ETV Bharat / state

धौलपुर : खेत में काम कर रहे किसान पर डकैत ने किया हमला

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में डकैत केशव गुर्जर ने खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. लहूलुहान किसान को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं डकैत ने युवक पर हमला करते हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से सिफारिश कराने की बात कही है.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:17 AM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में डकैत केशव ने किया खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला

धौलपुर. जिले में जहां एक ओर दस्यु जगन गुर्जर का आतंक अभी पूरी तरह थमा नहीं है,वहीं डांग में दूसरे एक डकैत ने मारपीट की घटना के साथ दस्तक दी है. जगन के बाद अब डांग क्षेत्र में डकैत केशव गुर्जर ने सेवर गांव के एक खेत में आराम कर रहे किसान पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. डकैत ने कुल्हाड़ी से वार कर पैर काटने का प्रयास किया. घटना में किसान बुरी तरह लहूलुहान हो गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले में नई बात यह है कि डकैत केशव गुर्जर ने हमले के दौरान किसान से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से सिफारिश कराने की बात कही है. मामले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने जांच के साथ किसान को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है.

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में डकैत केशव ने किया खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला

जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सेवर गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर अपने खेतों पर ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान सायपुर गांव निवासी डकैत केशव गुर्जर अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और हथियारों के बल पर युवक को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद उन्होंने कुल्हाड़ी से वार कर युवक के दोनों पैर लहूलुहान कर दिए. और बंदूक से वार किया. इस दौरान जब पीड़ित ने उनसे छोड़ने की गुहार लगाई तो कहा कि तेरी सिफारिश बाड़ी विधायक मलिंगा करेगा,तब छोड़ूंगा. बाद में जब ग्रामीण खेत की और आते दिखे तो डकैत केशव गुर्जर अपने साथियों के साथ डांग क्षेत्र के जंगल की और भाग गया.

घटना के बाद ग्रामीण घायल को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, घायल जीतेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जितेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.


वहीं घटना को लेकर जितेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह ने थाने पर उपस्थित होकर एक तहरीर दी है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि राजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले में जहां एक ओर दस्यु जगन गुर्जर का आतंक अभी पूरी तरह थमा नहीं है,वहीं डांग में दूसरे एक डकैत ने मारपीट की घटना के साथ दस्तक दी है. जगन के बाद अब डांग क्षेत्र में डकैत केशव गुर्जर ने सेवर गांव के एक खेत में आराम कर रहे किसान पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. डकैत ने कुल्हाड़ी से वार कर पैर काटने का प्रयास किया. घटना में किसान बुरी तरह लहूलुहान हो गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले में नई बात यह है कि डकैत केशव गुर्जर ने हमले के दौरान किसान से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से सिफारिश कराने की बात कही है. मामले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने जांच के साथ किसान को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है.

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में डकैत केशव ने किया खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला

जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सेवर गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर अपने खेतों पर ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान सायपुर गांव निवासी डकैत केशव गुर्जर अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और हथियारों के बल पर युवक को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद उन्होंने कुल्हाड़ी से वार कर युवक के दोनों पैर लहूलुहान कर दिए. और बंदूक से वार किया. इस दौरान जब पीड़ित ने उनसे छोड़ने की गुहार लगाई तो कहा कि तेरी सिफारिश बाड़ी विधायक मलिंगा करेगा,तब छोड़ूंगा. बाद में जब ग्रामीण खेत की और आते दिखे तो डकैत केशव गुर्जर अपने साथियों के साथ डांग क्षेत्र के जंगल की और भाग गया.

घटना के बाद ग्रामीण घायल को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, घायल जीतेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जितेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.


वहीं घटना को लेकर जितेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह ने थाने पर उपस्थित होकर एक तहरीर दी है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि राजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में डकैत केशव ने किया खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला,लहूलुहान किसान को कराया गया बाड़ी अस्पताल में भर्ती। 
 
धौलपुर जिले में जहां एक ओर दस्यु जगन गुर्जर का आतंक अभी पूरी तरह थमा नहीं है,वही डांग में दूसरे डकैत ने मारपीट की घटना के साथ दस्तक दी है,जगन के बाद अब डांग क्षेत्र में डकैत केशव गुर्जर ने सेवर गांव के एक खेत में आराम कर रहे किसान पर अपने साथियों के साथ हमला किया है और कुल्हाड़ी से वार कर पैर काटने का प्रयास किया,घटना में किसान बुरी तरह लहूलुहान हुआ है,जिसे ग्रामीणों द्वारा बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,पूरे मामले में नई बात यह है कि डकैत केशव गुर्जर ने हमले के दौरान किसान से बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से सिफारिश कराने की बात कही है,पूरे मामले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने जांच के साथ किसान को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है।Body:जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सेवर गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर अपने खेतों पर ट्रैक्टर चला रहा था जहां उसे कुछ समय बाद प्यास लगी तो ट्रैक्टर को बंद कर पेड़ों की छाया में आ गया और वहां पानी पीकर थोड़ा आराम करने लगा,इस दौरान सायपुर
गांव निवासी डकैत केशव गुर्जर अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और हथियारों के बल पर युवक को चारों ओर से घेर लिया,इसके बाद उन्होंने कुल्हाड़ी से वार कर युवक के दोनों पैर लहूलुहान कर दिए,और बंदूक के बट्ट दिये इस दौरान जब पीड़ित ने उनसे छोड़ने की गुहार लगाई तो कहाँ की तेरी सिफारिश बाड़ी विधायक मलिंगा करेगा,तब छोड़ूंगा,बाद में जब ग्रामीण खेत की और आते दिखे तो डकैत केशव गुर्जर अपने साथियों के साथ डांग क्षेत्र के जंगल की और भाग गया,घटना के बाद ग्रामीण घायल को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी,घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन घायल जीतेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल जितेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बाड़ी अस्पताल से रेफर होने पर घायल के परिजन घायल जितेंद्र को उपचार के लिए ग्वालियर ले गए।



वहीं घटना को लेकर घायल जितेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह ठाकुर निवासी गांव सेवर थाना सदर बाड़ी ने थाने पर उपस्थित होकर एक तहरीर दी है। जिसमे उसने बताया कि- उसका पुत्र जितेंद्र जांगर हार सेवर में अपने खेतों को जोतने के लिए अपने ट्रैक्टर को लेकर गया हुआ था और खेत पर काम करते समय जब उसके पुत्र को प्यास लगी तो उसके पुत्र जितेंद्र ने पानी पीने के लिए ट्रैक्टर को रोक लिया और पानी पीकर पेड़ की छांव में आराम करने लगा तभी उसी समय अवैध कट्टा,बंदूक व कुल्हाड़ी से लैस बदमाश डकैत केशव गुर्जर पुत्र माधौं सिंह निवासी गांव सायपुर थाना बसई डांग व उसके साथ दो अन्य बदमाश व्यक्ति जिनके नाम पता नहीं है आए और उसके पुत्र जितेंद्र को पकड़कर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर एलानिया कहा कि तू साले ठाकुर है तेरा एमएलए भी ठाकुर है तेरी ठकुराईत हम निकालते हैं कहकर कुल्हाड़ी व बंदूकों के बटों से  उसके पुत्र जितेंद्र की बड़ी बेरहमी से मारपीट की। डकैत केशव गुर्जर ने जान से मारने की नीयत से जितेंद्र के सीधे पैर में कुल्हाड़ी मारी,जिससे सीधे पैर में फ्रैक्चर व ढेरे पैर के तलवा व घुटने से नीचे व कूल्हे पर कुल्हाड़ी से काट दिया। जिससे गंभीर चोटे आई एवं बंदूक के बटों से जितेंद्र के शरीर में कई जगह चोटें पहुंचाई। उक्त बदमाश उसके पुत्र को मरा समझकर खेत में डला छोड़ गए व उसकी जेब से एक मोबाइल व 700 रुपया को लूट कर ले गये। जब उसने अपने पुत्र जितेंद्र को खाना खाने के लिए फोन लगाया और जब फोन नहीं उठा तो  वह उसके लिए खाना लेकर खेतों पर पहुंचा जहां उसने जब अपने पुत्र जितेंद्र को मरणासन्न अवस्था में पड़ा देखा तो उसके पैरों की जमीन खिसक गई तत्काल ही उसने अपने आप को संभालते हुए ग्रामीणों को बुलाकर घायल अवस्था में जितेंद्र को उठा कर लाया और उसे बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही घटना की जानकारी बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी।Conclusion:वहीं मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी बाड़ी सदर थाने पर तैनात एएसआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि- राजेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह ठाकुर निवासी गांव सेवर थाना सदर बाड़ी ने मामले को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट दी है। जिस पर पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Byte-1 जितेंद्र सिंह ठाकुर (घायल युवक)।
Byte-2 एएसआई संतोष कुमार शर्मा (जांच अधिकारी थाना सदर बाड़ी)।
ब्यूरो रिपोर्ट बाड़ी (धौलपुर) से ईटीवी भारत राजकुमार शर्मा।


Report
Rajkumar Sharma
Badi (Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.