धौलपुर. जिले में मंगलवार को कोरोना जन जागरूकता सप्ताह के पांचवें दिन शहर के नगर परिषद प्रशासन साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली को नगर परिषद आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों से साइकिल रैली को निकालकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संदेश दिया गया.
बता दें कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राज्य सरकार के निर्देश में कोरोना जन जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत समाज के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने की प्रेरणा देना, सामाजिक दूरी तय रखना और बार-बार हाथों को साबुन से धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना जन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठन समाज के लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में कोरोना जन जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई है.
पढ़ें: धौलपुर: बाड़ी में अनलॉक-5 का उल्लंघन, निजी विद्यालय संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
मंगलवार को सत्र के पांचवे दिन नगर परिषद प्रशासन के कर्मचारी व शहर के लोगों ने विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया है. रैली को शहर के प्रमुख बाजारों से निकालकर आमजन को संदेश दिया गया है. रैली के माध्यम से बताया गया कि मौजूदा वक्त में इस बीमारी का मास्क ही बचाव है. वहीं इस रैली में नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.