धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले 1 वर्ष से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. स्थानीय थाने की पुलिस टीम पर भी बदमाश ने सहयोगियों के साथ जानलेवा हमला किया था. गिरफ्तार शुदा बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पूर्व में हार्डकोर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
उन्होंने बताया करीब 11 महीने पहले 23 वर्षीय बदमाश राजकुमार गुर्जर चौकी ने अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय पुलिस थाने की टीम पर बजरी परिवहन के दौरान हमला किया था. बदमाशों द्वारा किए गए हमले में पुलिस थाने का एएसआई राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था. पुलिस टीम पर हमला कर बदमाश फरार हो गए. वारदात के मुख्य अभियुक्त राजकुमार गुर्जर पर एसपी द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
स्थानीय पुलिस को रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बदमाश थाना इलाके के महादेव मंदिर के पास किसी काम से आया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बदमाश राजकुमार को दबोच लिया. बदमाश के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 307, 379, 333, 325 में अभियोग दर्ज है.
पढे़ं- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. अनुसंधान के बाद बदमाश को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.