ETV Bharat / state

चंबल नदी में पानी पीने गए किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, पुलिस कर रही रेस्क्यू - rescue of youth in chambal river

बसई डांग क्षेत्र में सोमवार शाम मगरमच्छ 15 साल के किशोर को खींचकर (crocodile dragged youth into chambal river) नदी में ले गया. बताया जा रहा है कि किशोर पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया और तभी हादसा हो गया. मौके पर पुलिस और गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है.

crocodile dragged youth into chambal river
चंबल नदी में किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 7:26 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना क्षेत्र के कस्बा नगर गांव के पास सोमवार शाम मगरमच्छ एक 15 वर्षीय किशोर को खींचकर नदी (crocodile dragged youth into chambal river) में ले गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. यहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पानी पीने के दौरान मगरमच्छ किशोर को खींचकर नदी में ले गया. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

पढे़ं-काला तालाब में मगरमच्छ की मौत! एमएलए भरत सिंह ने लिखा प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र, कहा जांचें 50 मगरमच्छ मरे या नहीं

थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि कस्बा नगर स्थित निसोरे का पुरा गांव का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर गौरव पुत्र पुरुषोत्तम बकरी चराने के लिए चंबल नदी किनारे गया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि प्यास लगने पर पानी पीने के लिए किशोर नदी किनारे चला गया. उसी वक्त मगरमच्छ नदी से निकलकर किशोर को खींच कर नदी में ले गया. किशोर के साथ मौजूद दूसरे बच्चों ने गांव में पहुंचकर हादसे की सूचना दी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सर्चिंग के आदेश दिए. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों से सर्चिंग कराई जा रही है. लेकिन अभी तक किशोर का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से सर्चिंग ऑपरेशन को रोका गया है. जिसे मंगलवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा.

धौलपुर. बसई डांग थाना क्षेत्र के कस्बा नगर गांव के पास सोमवार शाम मगरमच्छ एक 15 वर्षीय किशोर को खींचकर नदी (crocodile dragged youth into chambal river) में ले गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. यहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पानी पीने के दौरान मगरमच्छ किशोर को खींचकर नदी में ले गया. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

पढे़ं-काला तालाब में मगरमच्छ की मौत! एमएलए भरत सिंह ने लिखा प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र, कहा जांचें 50 मगरमच्छ मरे या नहीं

थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि कस्बा नगर स्थित निसोरे का पुरा गांव का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर गौरव पुत्र पुरुषोत्तम बकरी चराने के लिए चंबल नदी किनारे गया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि प्यास लगने पर पानी पीने के लिए किशोर नदी किनारे चला गया. उसी वक्त मगरमच्छ नदी से निकलकर किशोर को खींच कर नदी में ले गया. किशोर के साथ मौजूद दूसरे बच्चों ने गांव में पहुंचकर हादसे की सूचना दी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सर्चिंग के आदेश दिए. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों से सर्चिंग कराई जा रही है. लेकिन अभी तक किशोर का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से सर्चिंग ऑपरेशन को रोका गया है. जिसे मंगलवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.