बसेड़ी (धौलपुर). राजस्थान के बसेड़ी में पुलिस ने घंटा चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक क्विंटल से अधिक पीतल के घंटे बरामद बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं डीएसपी रविराज सिंह के सुपरवीजन में सरमथुरा पुलिस ने देवस्थानों से घंटा चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को दबोचते हुए एक क्विंटल से अधिक वजनी पीतल के घंटों को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि सरमथुरा क्षेत्र में करीब 10 माह से गांव डोमई के महाकालेश्वर मंदिर, गांव बडापुरा रीझोनी के बाबू महाराज एवं भुमिया बाबा मंदिर, गांव पवैनी के महाकालेश्वर मंदिर, गांव खिन्नौट के महाकालेश्वर मंदिर तथा भैरो बाबा मंदिर इत्यादि मंदिरों से घंटा चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस ने देवस्थानों से चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुजारियों व ग्रामीणों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा से टीम गठित कर लगातार घंटा चोरों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे थे. इसी दौरान इलाका थाना के कई स्थानों पर दबिश दी गई.
पढ़ें : Sri Ganganagar Crime : ब्लैकमेल कर एक युवती से युवक करता रहा दो महीने तक दुष्कर्म, मामला दर्ज
मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मौसिम पुत्र पप्पू निवासी चैलपुरा सरमथुरा, दिलीप पुत्र लाखन निवासी बरईपुरा थाना सरमथुरा एवं चांदबाबू पुत्र हमीद निवासी चैलपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को मोटरसाइकिल पर चोरी का घंटा ले जाते हुए दबोच लिया. तीनों ने घंटों पूछताछ के दौरान भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने करीब आधा दर्जन मंदिरों से घंटा चोरी की करने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक क्विंटल से अधिक वजनी पीतल के घंटे बरामद किए हैं.
घंटा चोर गैंग पकड़ते ही सामाजिक संगठन हुए एक्टिव : सरमथुरा पुलिस द्वारा देवस्थानों से घंटा चोर गैंग को पकड़ने की खबर मिलते ही सामाजिक संगठन एक्टिव हो गए और पुलिस को लिखित शिकायत करने लगे. पुलिस के अनुसार कई मंदिरों के पुजारी व सामाजिक संगठनों ने आधा दर्जन से अधिक मंदिरों से घंटा चोरी की वारदातें घटित होना बताते हुए रोष जताया. सामाजिक संगठनों ने पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने व पंचायत बुलाकर कानून के साथ-साथ सामाजिक दंड देने का हवाला दिया.