धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पिपरी पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 3 महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को पुलिस ने सैपऊ स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा में रेफर कर दिया.
जांच अधिकारी बाबूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरी पुरा गांव निवासी सुरेश पुत्र रामवीर के घर में मकान निर्माण हुआ था. मकान निर्माण होने पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने पर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया.
पढ़ेंः जवाबदेही कानून लागू करे सरकार, साथ ही धरना-प्रदर्शनों के लिए दे जगह : निखिल डे
विभाग ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. उसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चली जंग में 60 वर्षीय भूदेवी, 42 वर्षीय शारदा, 45 वर्षीय सुरेश, 28 वर्षीय विद्या राम, 17 वर्षीय घुरे और 4 वर्षीय अलिया गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ेंः बजट बैठक में जिस वक्त शराब बंदी का सुझाव दिया, उसी समय सरकार ने जारी की नई आबकारी नीति
वारदात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है. पुलिस को दी तहरीर प्राप्त हो गई, उसी के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.