ETV Bharat / state

खेत में भैंस घुसने पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, घायल को हायर सेंटर किया रेफर - भैंस घुसने पर दो पक्षों में विवाद

धौलपुर के बसई डांग थाना इलाके रजई कला गांव में एक किसान की भैंस पड़ोसी के खेत में घुस जाने से विवाद हो गया. किसान पर तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.

clash over buffalo entered in field of neighbour, farmer badly injured
खेत में भैंस घुसने पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, घायल को हायर सेंटर किया रेफर
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 4:22 PM IST

धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके के गांव रजई कला में मंगलवार को पड़ोसी के खेत में भैंस घुसने पर विवाद हो गया. मामूली विवाद के दौरान तीन जनों ने एक किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर किसान को जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल घायल को भर्ती कराने पहुंचे परिजनों ने बताया 35 बर्षीय सोनेराम पुत्र प्रकाश गुर्जर निवासी रजई कला मंगलवार को जंगल की तरफ पशुओं को घास चराने गया था. रास्ते में पड़ोसी भोलू गुर्जर के खेत में भैंस चरने के लिए घुस गई. सोनेराम खेत में घुसी भैंसों को निकाल रहा था. इसी दौरान गोलू गुर्जर, अमरीश और विशाल ने गालीगलौच शुरू कर दिया. मामूली विवाद के दौरान नौबत हाथापाई तक आ गई. इसी बीच आरोपियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें: Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

पीठ में कुल्हाड़ी लगने से सोनेराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. खून से लथपथ अवस्था में घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन पीठ में कुल्हाड़ी का गंभीर घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. घायल किसान सोनेराम के परिजनों ने बसई डांग थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि खेत में भैंस घुसने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

पढ़ें: आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

मामूली विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया है. उन्होंने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति होने पर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना भी किया है. उधर हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं. उन्होंने बताया घायल के पर्चा बयान लेने के लिए जयपुर पुलिस टीम रवाना की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

धौलपुर. बसई डांग थाना इलाके के गांव रजई कला में मंगलवार को पड़ोसी के खेत में भैंस घुसने पर विवाद हो गया. मामूली विवाद के दौरान तीन जनों ने एक किसान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर किसान को जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल घायल को भर्ती कराने पहुंचे परिजनों ने बताया 35 बर्षीय सोनेराम पुत्र प्रकाश गुर्जर निवासी रजई कला मंगलवार को जंगल की तरफ पशुओं को घास चराने गया था. रास्ते में पड़ोसी भोलू गुर्जर के खेत में भैंस चरने के लिए घुस गई. सोनेराम खेत में घुसी भैंसों को निकाल रहा था. इसी दौरान गोलू गुर्जर, अमरीश और विशाल ने गालीगलौच शुरू कर दिया. मामूली विवाद के दौरान नौबत हाथापाई तक आ गई. इसी बीच आरोपियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें: Clash in Dholpur : खेत जोतने से मना करने पर बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, बचाने आए परिवार को भी पीटा

पीठ में कुल्हाड़ी लगने से सोनेराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. खून से लथपथ अवस्था में घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन पीठ में कुल्हाड़ी का गंभीर घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. घायल किसान सोनेराम के परिजनों ने बसई डांग थाना पुलिस को रिपोर्ट पेश कर दी है. थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि खेत में भैंस घुसने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

पढ़ें: आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

मामूली विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया है. उन्होंने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति होने पर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना भी किया है. उधर हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं. उन्होंने बताया घायल के पर्चा बयान लेने के लिए जयपुर पुलिस टीम रवाना की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.