धौलपुर. जिले में लॉकडाउन को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने भामाशाह के सहयोग से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. नगर परिषद कार्यालय पर भामाशाह के सहयोग से राशन सामग्री के पैकेट बनाए जा रहे हैं. जिन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा. राशन पैकेट में आटा, दाल तेल और मसाले दिए जाएंगे.
लॉकडाउन में कोई भी गरीब, बेसहारा भूखा ना रहे, इसके लिए भामाशाहों की ओर से लगातार राहत कोष में पैसा जमा किया जा रहा है. वहीं गरीबों का हक उन्हीं को मिले, इसी को देखते हुए नगर परिषद सभापति कमल कसाना, कांग्रेसी नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह और पूर्व प्रधान मोनू जादौन ने शहर के एक से लेकर 45 वार्ड तक सर्वे करवाया और इनमें से करीब 484 गरीब परिवार को चिन्हित किया है. नगरपरिषद की ओर से अब इन चिन्हित परिवार को राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही पड़ी किसान को भारी, गेहूं की फसल जलकर राख
सभापति कमल कसाना, कांग्रेसी नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह और पूर्व प्रधान मोनू जादौन, आयुक्त सौरभ जिंदल ने सभापति के नवीन भवन में स्वयं राशन सामग्री के किट बनाए और उन्हें गिनती कर एक साथ इकट्ठा करवाए. कांग्रेस नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह ने कहा कि भामाशाहों ने गरीबों के लिए पैसा दिया, ताकि वे भूखे ना रहे. इसके लिए सर्वे करके गरीबों को चिन्हित किया गया है. पूर्व प्रधान मोनू जादौन ने बताया कि नगरपरिषद की ओर भामाशाहों के पैसे से तैयार करवाए गए राशन किट की लगात करीब 5 सौ रुपए है, जिसमें 10 किलो आटा, आधा किलो दाल, तेल और मसाले हैं.