ETV Bharat / state

धौलपुर: नगर परिषद की ओर से शहर को सैनिटाइज करने की कवायद शुरू

धौलपुर में नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. इस बीच बाजारों और गली-मोहल्लों को संक्रमण से मुक्त करने के लिए कदम उठाया गया. बताया जा रहा है कि पिछले 2 हफ्ते से लगातार धौलपुर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है.

Dholpur news, sanitize city, City council administration
नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:30 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद ने मंगलवार से शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के कोरोना वायरस वाले इलाके समेत विभिन्न बाजारों में नगर परिषद की तरफ से बाजारों और गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से लगातार धौलपुर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा सैनिटाइज कराने का अभियान शुरू किया है.

नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू

धौलपुर जिले में मौजूदा वक्त में कोरोना के केस 650 के पार हो चुके हैं, जो जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए चिंताजनक विषय है. हालांकि चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत करीब 300 कोरोना पॉजिटिव केसों को रिकवर कर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते से लगातार जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा देखा जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदर्शन पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- गहलोत सरकार ने डेढ़ साल में 4 बार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट

नगर परिषद द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों और गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर परिषद पार्षद अकील अहमद बॉबी ने बताया कि नगर परिषद ने शहर के संक्रमित इलाकों में सैनिटाइज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन को बहुत पहले ही शहर को सैनिटाइज करना चाहिए था. बताया जा रहा है कि शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

धौलपुर. नगर परिषद ने मंगलवार से शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के कोरोना वायरस वाले इलाके समेत विभिन्न बाजारों में नगर परिषद की तरफ से बाजारों और गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पिछले 2 हफ्ते से लगातार धौलपुर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा सैनिटाइज कराने का अभियान शुरू किया है.

नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू

धौलपुर जिले में मौजूदा वक्त में कोरोना के केस 650 के पार हो चुके हैं, जो जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए चिंताजनक विषय है. हालांकि चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत करीब 300 कोरोना पॉजिटिव केसों को रिकवर कर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते से लगातार जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा देखा जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदर्शन पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- गहलोत सरकार ने डेढ़ साल में 4 बार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट

नगर परिषद द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों और गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. नगर परिषद पार्षद अकील अहमद बॉबी ने बताया कि नगर परिषद ने शहर के संक्रमित इलाकों में सैनिटाइज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन को बहुत पहले ही शहर को सैनिटाइज करना चाहिए था. बताया जा रहा है कि शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.