धौलपुर. जिले में नगर परिषद की ओर से संचालित चंबल सफारी जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसका लोग और पर्यटक आनंद ले सकेंगे. हालांकि इस बार चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण चंबल सफारी देरी से शुरू हो रही है, लेकिन पर्यटकों के लिए इस पर्यटन सत्र में नगर परिषद की ओर से बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
चंबल के आने से चंबल सफारी प्वाइंट तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसका मरम्मत का कार्य चल रहा है. चंबल में पर्यटकों के लिए सफारी जल्द शुरू कराने को लेकर नगर परिषद सभापति कमल कंसाना, आयुक्त नगेंद्र चौधरी, एक्सईएन बृजमोहन सिंगल आदि सफारी प्वाइंट पर चंबल पहुंचे. जहां उन्होंने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उन्होंने सफारी प्वाइंट की क्षतिग्रस्त कैनोपी सहित ट्रैक और अन्य सुख-सुविधाओं का जायजा लिया. सभापति कंसाना ने बताया कि चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण इस बार देरी हुई है, लेकिन पर्यटकों के लिए आनंद वाली बात यह है कि इस बार एक की जगह दो वोट चंबल में डाली जाएंगी. जिससे पर्यटकों को एक के लौटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
वहीं इस बार वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की भी सुविधा रहेगी, जिसका पर्यटक लाभ उठा सकेंगे. शुक्रवार को सफारी प्वाइंट के निरीक्षण के दौरान ट्रैक को सही और व्यवस्थित कराने के लिए जेसीबी की मदद से मिट्टी डलवाई और मरम्मत करते हुए गड्ढों को मिट्टी, मोरम आदि डलवाया जा रहा है. वहीं सफारी कैनोपी पॉइंट को भी आकर्षक बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
पढे़ंः गांधी परिवार पर कटारिया का तंज, कहा- यह देश की दुर्दशा, कुछ परिवार आजीवन चाहते हैं एसपीजी सुरक्षा
सभापति कंसाना ने बताया कि सोमवार तक हर हालत में चंबल सफारी शुरू हो जाएगी. जिसका लोग और पर्यटक लाभ उठा सकेंगे. संबंधित जिम्मेदारों को ट्रैक आदि ठीक कर चम्बल सफारी जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. आयुक्त नगेंद्र ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पर्यटकों को चंबल की सफारी करने के लिए सुविधाओं में इजाफा किया गया है. जिसका पर्यटक जल्द लाभ सकेंगे. चंबल सफारी की विधिवत पूजा-अर्चना कर जल्द शुरुआत की जाएगी.