ETV Bharat / state

धौलपुर में खतरे के निशान से 2.09 मीटर नीचे बह रही चंबल नदी, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धौलपुर जिले में चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक बह रही है. चम्बल खतरे के निशान से केवल 2.09 मीटर नीचे बह रही है. जिला प्रशासन ने उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा में चंबल नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सीडब्ल्यूसी के मुताबिक़ चम्बल का वार्निंग लेबल 128.79 मीटर हैं. डेंजर लेबल 129.79 मीटर हैं.

chambal-river-flowing-near-danger-line-dholpur
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 3:02 PM IST

धौलपुर. जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच चुकी हैं.चम्बल के बढ़ाते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जारी कर दिया हैं. जिले के उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

इलाके में कल रात चम्बल नदी 127.20 मीटर पर पहुंच गई थी. अभी नदी 126.70 मीटर पर बह रही है. इलाके में चम्बल नदी के खतरे का निशान 128.79 मीटर है. नदी से खतरे के निशान से केवल 2.09 मीटर नीचे बह रही है.

चंबल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंची.

चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग निगरानी बनाये हुए हैं.हर एक घंटे बाद चम्बल के गेज को नापा जा रहा है.साथ ही जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवो में ग्रामीणों से नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी हैं.जिले में कम बारिश हो रही हैं लेकिन हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ रहा हैं.

धौलपुर. जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच चुकी हैं.चम्बल के बढ़ाते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जारी कर दिया हैं. जिले के उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

इलाके में कल रात चम्बल नदी 127.20 मीटर पर पहुंच गई थी. अभी नदी 126.70 मीटर पर बह रही है. इलाके में चम्बल नदी के खतरे का निशान 128.79 मीटर है. नदी से खतरे के निशान से केवल 2.09 मीटर नीचे बह रही है.

चंबल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंची.

चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग निगरानी बनाये हुए हैं.हर एक घंटे बाद चम्बल के गेज को नापा जा रहा है.साथ ही जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवो में ग्रामीणों से नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी हैं.जिले में कम बारिश हो रही हैं लेकिन हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ रहा हैं.

Intro:खतरे के निशान के नजदीक पहुंची चम्बल नदी.चम्बल बह रही हैं खतरे के निशान से 2.09 मीटर नीचे।
 
धौलपुर जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच रही हैं.चम्बल के बढ़ाते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जारी कर दिया हैं. चंबल नदी के जल स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से चंबल नदी के तेवर तीखे हो रहे हैं।



Body:धौलपुर जिले की चम्बल नदी देर रात 127.20 मीटर पर पहुंच गई थी.जो अब 126.70 पर आ चुकी हैं.चम्बल इस समय खतरे के निशान 128.79 मीटर से 2.09 मीटर नीचे बह रही है.चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन सहित सिंचाई विभाग का स्टाफ निगरानी बनाये हुए हैं.जो हर एक घंटे बाद चम्बल के गेज को नाप रहे हैं.साथ ही जिला प्रशासन ने पटवारियों,ग्रामसेवकों,सरपंच,वार्ड पांच और गिरदवारो को चम्बल नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आस-पास के गांवो में ग्रामीणों से नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी हैं और गांवो का दौरा कर रहे हैं.जिले में कम बारिश हो रही हैं लेकिन हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ रहा हैं.


Conclusion:जिला प्रशासन ने धौलपुर जिले के उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा चंबल नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।सीडब्ल्यूसी के मुताबिक़ चम्बल का वार्निंग लेबल 128.79 मीटर हैं और डेंजर लेबल 129.79 मीटर हैं.
Byte:-सुरेश मीणा,अधिशाषी अभियंता,सिंचाई विभाग धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.