धौलपुर. जिला प्रशासन ने बुधवार रात सदर थाना इलाके में नेशनल हाइवे-3 पर प्रतिबंधित चंबल की बजरी के भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की. कलेक्टर के निर्देश में की गई कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन ने बजरी के काफी स्टॉक को जब्त किया है. मौके पर जिला प्रशासन ने एक लोडर एवं ट्रॉला ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान प्रशासन की सख्त कार्रवाई को देख बजरी माफिया फरार हो गए, जिन्हें पुलिस एवं प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप गया है.
पढ़ें: अजमेर: जायरीन का फोन और पर्स चोरी...ATM से निकले 25 हजार रुपये...SP के आदेश के बाद मामला दर्ज
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग, माइंस विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, रेवेन्यू विभाग एवं पुलिस विभाग मौजूद रहा. तहसीलदार भगवत शरण त्यागी ने बताया कि रात को जिला प्रशासन को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बजरी माफिया प्रतिबंधित चंबल बजरी का स्टॉक कर रहे हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में खनिज विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, माइंस विभाग, रेवेन्यू विभाग एवं पुलिस विभाग को साथ लेकर संयुक्त छापेमार कार्रवाई की गई. मौके पर बजरी माफिया बजरी का स्टॉक कर रहे थे. पुलिस एवं प्रशासन की टीम को देख बजरी माफिया खेतों की तरफ फरार हो गए. प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से एक लोडर के साथ एक ट्रक को जब्त किया है.
पढ़ें: तस्करों का दुस्साहस: पशु मांस से भरी गाड़ी पलटी, मदद के लिए पहुंचे लोगों पर फायरिंग कर हुए फरार
तहसीलदार भगवत शरण त्यागी ने बताया कि मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल भी पहुंचे. कलेक्टर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है. पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने माफियाओं को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन हत्थे नहीं चढ़ सके. प्रशासन ने बजरी के भंडारण को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है. सभी विभाग अलग-अलग कार्रवाई करेंगे. फिलहाल दो गाड़ी और बजरी के स्टॉक को जब्त कर प्रशासन ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं, कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि फरार बजरी माफिया को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.