धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के एनएच- 3 पर सुआ का गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रॉस कर रहे अज्ञात करीब 25 साल के एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही कार का बैलेंस बिगड़ने के चलते सड़क किनारे रखे ट्रक में जा घुसी. वहीं कार सवार चार जन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मनिया पुलिस ने ग्रामीणों के सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल मृतक का शव मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिसकी शिनाख्त होने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. साथ ही पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी रवि, अशोक, सुरेश कैलाशी और 14 साल के किशोरी आगरा की तरफ से कार में सवार होकर आ रहे थे. बताया जा रहा है कार चालक तेज रफ्तार में कार को ड्राइव कर रहा था. इस दर्दनाक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और साथ ही कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे से सभी घायलों को बाहर निकाल लिया.
पढ़ें- ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 गंभीर घायल
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां दो की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर के लिए रेफर कर दिया है.