ETV Bharat / state

माइनर नहर में निर्माण के साथ ही पड़ रही दरारें, किसानों ने जताया आक्रोश - Farmers protest

धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड इलाके में माइनर नहर के निर्माण में किसानों ने घटिया सामाग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है. एक तरफ नहर का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ पीछे से नहर की परत में दरारें आ रही हैं.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
माइनर नहर में निर्माण के साथ ही पड़ रही दरारें
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:48 AM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड इलाके में रजौरा-घुघरई माइनर नहर के निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. एक तरफ नहर का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ पीछे से नहर की परत तेज तपन से दरारें दे रही है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा खेती सिंचाई के लिए माइनर में कुलावे भी नहीं लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर किसानों में आक्रोश और गुस्सा है.

माइनर नहर में निर्माण के साथ ही पड़ रही दरारें

जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर भी पहुंच रहे हैं. लेकिन निर्माण करा रही कार्यकारी एजेंसी की मिलीभगत के कारण अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब ईटीवी भारत का कैमरा माइनर की पटरी पर लगा तो ठेकेदार ने जेसीबी मशीन लगाकर पटरी को उखड़वाना शुरू कर दिया.

बता दें, जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों की सिंचाई के लिए सैपऊ उपखंड इलाके की रजौरा खुर्द-घुघरई माइनर का निर्माण किया जा रहा है. इस माइनर के अंदर पार्वती डैम से पानी रिलीज किया जाता है जिससे किसानों को खेती के लिए बड़ी राहत मिलती है. हाल ही में जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी कर माइनर निर्माण का टेंडर निजी ठेकेदार को दिया था.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
ईटीवी भारत के कैमरे को देखर ठेकेदार ने जेसीबी से तुड़वाई बनी हुई नहर

ठेकेदार द्वारा माइनर निर्माण में घटिया और निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. किसानों ने बताया संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा सीमेंट का कम उपयोग करने के साथ भारी तादाद में बजरी का उपयोग किया जा रहा है.

बजरी भी मिट्टी नुमा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही है. किसानों का कहना है- नहर की पटरी को बहुत ही कमजोर सामग्री से बनाया जा रहा है. पानी का तेज बहाव होने पर माइनर कभी भी टूट सकती है. निर्माण कार्य की पानी से तराई नहीं होने पर पटरी चटकने लगी है.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
माइनर नहर का निर्माण करते हुए मजदूर

निर्माण कार्य में महज मिक्सर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि जल संसाधन विभाग की गाइडलाइन में बैचिंग प्लांट द्वारा निर्माण होना चाहिए.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
माइनर निर्माण की सामाग्री तैयार करते हुए मजदूर

किसानों ने कार्यकारी एजेंसी एवं विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि खेती सिंचाई के लिए पॉइंट चिंन्हित कर कुलावे नहीं लगाए जा रहे हैं. इसकी वजह से सफल सिंचाई करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने जिला प्रशासन को भी शिकायत पत्र देकर अवगत करा दिया है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
निर्माण में उपयोग की जा रही घटिया बजरी

निर्माण हुई माइनर में जगह-जगह पर पड़ी हुई दरारें दिखाई दे रही थी. उसके अलावा 3 इंच से कम की परत का निर्माण किया जा रहा है. जैसे ईटीवी भारत का कैमरा नहर की पटरी पर पहुंचा तो ठेकेदार ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन से पटरी को तोड़ना शुरू कर दिया.

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य में सिर्फ पानी तराई की कमी रही है बाकी निर्माण कार्य सब ठीक-ठाक चल रहा है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड इलाके में रजौरा-घुघरई माइनर नहर के निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. एक तरफ नहर का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ पीछे से नहर की परत तेज तपन से दरारें दे रही है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा खेती सिंचाई के लिए माइनर में कुलावे भी नहीं लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर किसानों में आक्रोश और गुस्सा है.

माइनर नहर में निर्माण के साथ ही पड़ रही दरारें

जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर भी पहुंच रहे हैं. लेकिन निर्माण करा रही कार्यकारी एजेंसी की मिलीभगत के कारण अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब ईटीवी भारत का कैमरा माइनर की पटरी पर लगा तो ठेकेदार ने जेसीबी मशीन लगाकर पटरी को उखड़वाना शुरू कर दिया.

बता दें, जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों की सिंचाई के लिए सैपऊ उपखंड इलाके की रजौरा खुर्द-घुघरई माइनर का निर्माण किया जा रहा है. इस माइनर के अंदर पार्वती डैम से पानी रिलीज किया जाता है जिससे किसानों को खेती के लिए बड़ी राहत मिलती है. हाल ही में जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी कर माइनर निर्माण का टेंडर निजी ठेकेदार को दिया था.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
ईटीवी भारत के कैमरे को देखर ठेकेदार ने जेसीबी से तुड़वाई बनी हुई नहर

ठेकेदार द्वारा माइनर निर्माण में घटिया और निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. किसानों ने बताया संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा सीमेंट का कम उपयोग करने के साथ भारी तादाद में बजरी का उपयोग किया जा रहा है.

बजरी भी मिट्टी नुमा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही है. किसानों का कहना है- नहर की पटरी को बहुत ही कमजोर सामग्री से बनाया जा रहा है. पानी का तेज बहाव होने पर माइनर कभी भी टूट सकती है. निर्माण कार्य की पानी से तराई नहीं होने पर पटरी चटकने लगी है.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
माइनर नहर का निर्माण करते हुए मजदूर

निर्माण कार्य में महज मिक्सर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि जल संसाधन विभाग की गाइडलाइन में बैचिंग प्लांट द्वारा निर्माण होना चाहिए.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
माइनर निर्माण की सामाग्री तैयार करते हुए मजदूर

किसानों ने कार्यकारी एजेंसी एवं विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि खेती सिंचाई के लिए पॉइंट चिंन्हित कर कुलावे नहीं लगाए जा रहे हैं. इसकी वजह से सफल सिंचाई करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने जिला प्रशासन को भी शिकायत पत्र देकर अवगत करा दिया है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक मामले में संज्ञान नहीं लिया है.

farmers angry, rajasthan latest news, Farmers protest
निर्माण में उपयोग की जा रही घटिया बजरी

निर्माण हुई माइनर में जगह-जगह पर पड़ी हुई दरारें दिखाई दे रही थी. उसके अलावा 3 इंच से कम की परत का निर्माण किया जा रहा है. जैसे ईटीवी भारत का कैमरा नहर की पटरी पर पहुंचा तो ठेकेदार ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन से पटरी को तोड़ना शुरू कर दिया.

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य में सिर्फ पानी तराई की कमी रही है बाकी निर्माण कार्य सब ठीक-ठाक चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.