बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीवन रोड पर रविवार की रात के अंधेरे में खुले कुएं में गिरी भैंस को लेकर मोहल्ले में हल्ला मच गया और खुले कुएं में गिरी भैंस को देख स्थानीय निवासियों के साथ राहगीरों की मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई.
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को दी. जिस पर उपखंड अधिकारी ने घटना से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर को जानकारी देकर कुएं में गिरी भैंस को बाहर निकालने के लिए निर्देशित किया. लेकिन जब तक नगर पालिका प्रशासन की टीम कुएं में गिरी भैंस को बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंची तब तक 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर मोहल्ले वालों ने क्रेन मशीन की मदद से कुएं में गिरी भैंस को बाहर निकाल राहत की सांस ली.
पढ़ें: पत्नी की पिटाई करते वरिष्ठ IPS अधिकारी का वीडियो वायरल
समाजसेवी हनीफ कुरैशी ने बताया कि-पड़ोसी भूरा कुरैशी गांव से पशुओं को खरीद कर टैंपू में लादकर लाया था और टेंपू से उतारते समय पास में स्थित एक खुले कुएं में रात के अंधेरे में उसकी एक भैंस कुएं में गिर गई. जिसकी स्थानीय लोगों ने तत्काल ही सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, लेकिन जब तक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही मोहल्ले वालों ने क्रेन मशीन की मदद से कुएं में गिरी भैंस को बाहर निकाला.