ETV Bharat / state

पार्वती नदी में मिला शव, दो थानों की पुलिस में फंसा सीमा विवाद...आला अफसरों के दखल पर सुलझा मामला - border dispute between two police stations

पार्वती नदी में गुरुवार को शव मिलने से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लेकिन शव निकालने को लेकर बसेड़ी थाना और कंचनपुर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद फंस गया. बाद में आला अफसरों के दखल से मामला सुलझा और शव निकाला गया.

पार्वती नदी , नदी में शव , दो थानों की पुलिस में सीमा विवाद,  धौलपुर समाचार , Parvati River,  dead body in river,  border dispute between two police stations
नदी से शव निकालने को लेकर सीमा विवाद
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:47 PM IST

धौलपुर. गुरुवार को महू गुलावली और नगला वीधौरा के बीच पार्वती नदी में पानी के पीछे झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे लेबड़ापुरा चौकी प्रभारी जनक सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो लोगों ने शव को कंचनपुर थाना इलाके की सीमा में होना बताकर गफलत पैदा कर दी.

इस पर चौकी प्रभारी ने कंचनपुर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल होतम सिंह की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण किया तो उन्होंने शव को बसेड़ी इलाका क्षेत्र में होना बताया. दोनों थाने की पुलिस के बीच सीमा विवाद की स्थिति से कार्रवाई को लेकर मामला काफी देर अटका रहा. दोनों थानों की पुलिस कार्रवाई के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.

पढ़ें: 25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों से बात कर सीमा विवाद सुलझाते हुए लेबडापुरा पुलिस चौकी के प्रभारी जनक सिंह को शव बाहर निकाले जाने की कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. नदी से शव को निकालकर बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

धौलपुर. गुरुवार को महू गुलावली और नगला वीधौरा के बीच पार्वती नदी में पानी के पीछे झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे लेबड़ापुरा चौकी प्रभारी जनक सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो लोगों ने शव को कंचनपुर थाना इलाके की सीमा में होना बताकर गफलत पैदा कर दी.

इस पर चौकी प्रभारी ने कंचनपुर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल होतम सिंह की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण किया तो उन्होंने शव को बसेड़ी इलाका क्षेत्र में होना बताया. दोनों थाने की पुलिस के बीच सीमा विवाद की स्थिति से कार्रवाई को लेकर मामला काफी देर अटका रहा. दोनों थानों की पुलिस कार्रवाई के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.

पढ़ें: 25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!

सूचना पाकर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों से बात कर सीमा विवाद सुलझाते हुए लेबडापुरा पुलिस चौकी के प्रभारी जनक सिंह को शव बाहर निकाले जाने की कार्रवाई शुरू कराने के निर्देश दिए. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. नदी से शव को निकालकर बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.