धौलपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जहां एक तरफ कांग्रेस सरकार जश्न मना रही है. वहीं, विपक्ष में खड़ी भाजपा कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय राजाखेड़ा के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.
इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शर्मा ने राज्य सरकार पर जबरदस्त प्रहार करते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया. शर्मा ने कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने जनता से झूठे वादे किए और सरकार बनाई. लेकिन सरकार के 1 साल बीत जाने पर भी उन्होंने अपना एक भी वादा नहीं निभाया. उल्टे भाजपा सरकार की तरफ से पूर्व में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ छल किया गया. जिसकी समस्त भाजपा कार्यकर्ता भर्त्सना करते हैं और जनता से वादा करते हैं कि राज्य की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते रहेंगे.
पढ़ेंः धौलपुर में बेखौफ बदमाश, ग्रामीण को मारी गोली, हालत गंभीर
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक मनोरमा सिंह ने वर्तमान विधायक रोहित और उनके परिवार पर राजाखेड़ा की जनता के साथ विश्वासघात करने और किसानों को फसल के लिए भरपूर बिजली ना देने और यूरिया खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया. जिला प्रमुख प्रतिनिधि राजपाल सिंह ने पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनावों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. वहीं, इस धरने को नगर मंडल अध्यक्ष नागवेंद्र सिंह, नहिला मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह,मरैना मंडल अध्यक्ष रामवीर शर्मा, जिला परिषद सदस्य बचाराम बघेल,बबलू पोसवाल,मीथल शुक्ला आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विक्रम बघेल ,दिलीप पाराशर ,नाहर सिंह सरपंच ,कुंवर सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे