धौलपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को भाजपा की ओर से प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया. शहर के गंगाबाई बगीचे पर सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए. प्रमुख बाजारों से हनुमान तिराहे तक जुलूस की शक्ल में निकले भाजपाइयों ने अतिरिक्त कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की है.
पढ़ेंः पुलिस पर भरोसा नहीं, बारां में हुई दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो : भाजपा
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर सोमवार को जिले के भाजपाइयों ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायक शोभारानी कुशवाहा और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में भाजपाइयों ने भाग लिया.
शहर की गंगाबाई बगीची पर एकत्रित होकर भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं. सामाजिक दूरी बनाना तो दूर अधिकांश भाजपाई बिना मास्क पहने दिखाई दिए. जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में अपराध प्रथम स्थान पर आ चुका है. महिलाओं और बच्चियों के साथ शोषण के मामले आम बात हो गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में 1 दिन में करीब 18 मामले महिला उत्पीड़न के सामने आ रहे हैं. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार गहलोत सरकार के लिए निंदनीय है और सोचनीय है.
उन्होंने कहा प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सतर्क है. उत्तर प्रदेश में दोषी अधिकारियों को शासन ने निलंबित किया है. उसके अलावा अपराधियों को भी पकड़ा गया है.
पढ़ेंः JEE एडवांस्ड-2020: सोमवार सुबह 10 बजे जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट
विधायक शोभारानी ने कहा महिलाओं के साथ अत्याचार होना काफी सोचनीय है. पूरे देश में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. इसके लिए हर इंसान की सोच बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसे कानून बनाने चाहिए, जिससे इन अपराधों पर अंकुश लग सके.