ETV Bharat / state

धौलपुर में PM मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान

धौलपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर 70 ब्लड यूनिट रक्तदान किया गया. इस ब्लड को जरूरतमंद लोगों के लिए जिला अस्पताल को डोनेट किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, BJP workers donated blood
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:13 PM IST

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिला अस्पताल में 70 यूनिट ब्लड रक्तदान कर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. यह कार्यक्रम जिला अस्पताल में विधायक शोभारानी कुशवाह और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया. बता दें कि आगामी दिनों में पौधारोपण और स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के तहत भी आयोजन किए जाएंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिले में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पूर्व में जरूरतमंद और निशक्त जनों को चश्मे वितरित किए गए थे. ऐसे में गुरुवार को जिला अस्पताल में भाजपा पार्टी के नेता और पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः हाईवे पर जहरखुरानी कर ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर 70 ब्लड यूनिट रक्तदान किया गया. जिसे जरूरतमंद लोगों के लिए जिला अस्पताल को डोनेट किया गया है. उन्होंने कहा आगे आने वाले दिनों में पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विशेष पहचान बनाई है.

भाजपा कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में एक सूत्र में बंधा हुआ है. केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं. भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीब मजदूर किसान व्यापारी और सभी वर्ग सभी समाज के लिए विशेष योगदान दिया है. कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनों-दिन नई ऊंचाइयों तक उन्नति कर रहा है. इस अवसर पर जिले के भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,  Plantation program organized
पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण, फल वितरण और स्वच्छता जैसे कई कार्यक्रम किए गए. इस अवसर पर रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू की अपनी पुरानी पहचान को फिर से हासिल करेगा. देवल ने कहा कि हमारे पड़ौसी राज्य गुजरात में हीरों का सबसे बड़ा कारोबार होता है और गुजरात के लोग असली हीरे की पहचान करने के पारखी होते हैं, तभी तो उन्होंने मोदी को लगातार 3 बार मुख्यमंत्री बनाया और चौथी बार भी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनी.

सही मायनों में गुजरात के लोगों ने देश को ऐसा नायाब हीरा दिया है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है. हमारा जिला जालोर भी गुजरात की सीमा से लगता हुआ जिला है. इसलिए हमको भी ये चाहिए कि हम मोदी के हाथों को और ज्यादा मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी की विचाराधारा को और आगे बढ़ाएं. क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी, तो नरेन्द्र मोदी को मजबूती मिलेगी और मोदी को मजबूती मिलेगी, तो देश को मजबूती मिलेगी.

मोदी के जैसे व्यक्तित्व वाले लोग इस धरती पर यदा-कदा ही पैदा होते हैं. आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह भारत का नेतृत्व एक मजबूत और सशक्त हाथों में है, तभी तो चीन को औकात नहीं हो रही कि वो हमारे से मुकाबला कर सके. पूर्ववर्ती सरकारों का नेतृत्व भी देश की जनता ने देखा है. जिन्होंने कैसे हमारे पड़ौसियों चीन और पाकिस्तान को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया और कुछ नहीं किया. लेकिन ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है, जो घर में घुसकर भी मारती है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा और भारत की एकता, अखण्डता और संप्रभुता से किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करती है.

पढ़ेंः कुलपति राजीव जैन ने बंद पड़ी RU की लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने, माता-बहनों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने, धुऐं से माताओं-बहनों की कम होती आयु और बीमारियों को रोकने के लिए उज्जवला योजना के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाने, हर घर को बिजली और पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले इसके लिए सौभाग्य योजना और जल जीवन मिशन के तहत देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए है.

धौलपुर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिला अस्पताल में 70 यूनिट ब्लड रक्तदान कर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. यह कार्यक्रम जिला अस्पताल में विधायक शोभारानी कुशवाह और जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया. बता दें कि आगामी दिनों में पौधारोपण और स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के तहत भी आयोजन किए जाएंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिले में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपाइयों द्वारा विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं. पूर्व में जरूरतमंद और निशक्त जनों को चश्मे वितरित किए गए थे. ऐसे में गुरुवार को जिला अस्पताल में भाजपा पार्टी के नेता और पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः हाईवे पर जहरखुरानी कर ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर 70 ब्लड यूनिट रक्तदान किया गया. जिसे जरूरतमंद लोगों के लिए जिला अस्पताल को डोनेट किया गया है. उन्होंने कहा आगे आने वाले दिनों में पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विशेष पहचान बनाई है.

भाजपा कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में एक सूत्र में बंधा हुआ है. केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं. भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीब मजदूर किसान व्यापारी और सभी वर्ग सभी समाज के लिए विशेष योगदान दिया है. कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनों-दिन नई ऊंचाइयों तक उन्नति कर रहा है. इस अवसर पर जिले के भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,  Plantation program organized
पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण, फल वितरण और स्वच्छता जैसे कई कार्यक्रम किए गए. इस अवसर पर रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू की अपनी पुरानी पहचान को फिर से हासिल करेगा. देवल ने कहा कि हमारे पड़ौसी राज्य गुजरात में हीरों का सबसे बड़ा कारोबार होता है और गुजरात के लोग असली हीरे की पहचान करने के पारखी होते हैं, तभी तो उन्होंने मोदी को लगातार 3 बार मुख्यमंत्री बनाया और चौथी बार भी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनी.

सही मायनों में गुजरात के लोगों ने देश को ऐसा नायाब हीरा दिया है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है. हमारा जिला जालोर भी गुजरात की सीमा से लगता हुआ जिला है. इसलिए हमको भी ये चाहिए कि हम मोदी के हाथों को और ज्यादा मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी की विचाराधारा को और आगे बढ़ाएं. क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी, तो नरेन्द्र मोदी को मजबूती मिलेगी और मोदी को मजबूती मिलेगी, तो देश को मजबूती मिलेगी.

मोदी के जैसे व्यक्तित्व वाले लोग इस धरती पर यदा-कदा ही पैदा होते हैं. आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह भारत का नेतृत्व एक मजबूत और सशक्त हाथों में है, तभी तो चीन को औकात नहीं हो रही कि वो हमारे से मुकाबला कर सके. पूर्ववर्ती सरकारों का नेतृत्व भी देश की जनता ने देखा है. जिन्होंने कैसे हमारे पड़ौसियों चीन और पाकिस्तान को हमारी जमीन पर कब्जा करने दिया और कुछ नहीं किया. लेकिन ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है, जो घर में घुसकर भी मारती है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा और भारत की एकता, अखण्डता और संप्रभुता से किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करती है.

पढ़ेंः कुलपति राजीव जैन ने बंद पड़ी RU की लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने, माता-बहनों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने, धुऐं से माताओं-बहनों की कम होती आयु और बीमारियों को रोकने के लिए उज्जवला योजना के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाने, हर घर को बिजली और पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले इसके लिए सौभाग्य योजना और जल जीवन मिशन के तहत देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.